SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रिंकू सिंह की हुई एंट्री, तो 3 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी
SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रिंकू सिंह की हुई एंट्री, तो 3 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

SL vs IND: जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम लगभग तय हो चुकी है। लेकिन वनडे सीरीज के लिए काफी मेहनत देखने को मिलने वाली है।

क्योंकि वनडे सीरीज में रोहित, विराट और बुमराह को आराम मिलेगा। ऐसे में यहां भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है, रिंकू ही नहीं एक और खिलाड़ी बाएं हाथ का बल्लेबाज है, जिसे मौका दिया जा सकता है। कौन है ये? आइए आपको बताते हैं

SL vs IND: ये खिलाड़ी कर सकता है वापसी

  • अब टीम का अगला लक्ष्य आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी है, जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
  • यही वजह है कि श्रीलंका के (SL vs IND) खिलाफ वनडे सीरीज भारत के लिए तैयारी के लिहाज से अहम है।
  • चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम को तैयार करने का ये पहला कदम होगा।
  • ऐसे में वनडे सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। इनमें वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है।

वेंकटेश अय्यर का अच्छा प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर (SL vs IND) को मौका मिल सकता है क्योंकि वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
  • साथ ही अगर उन्हें चैंपियन ट्रॉफी तक मौका मिलता है तो यह निश्चित रूप से भारत के लिए फायदेमंद होगा।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वह हार्दिक पांड्या के एकदम सही रिप्लेसमेंट हैं।
  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अगर वह टूर्नामेंट के दौरान चोटिल भी हो जाते हैं, जैसा कि पिछले विश्व कप में हुआ था, तो वेंकटेश उनकी भरपाई कर सकते हैं।

11 मैच खेलने के बाद वेंकटेश के करियर पर लगा था ब्रेक

  • अगर वेंकटेश अय्यर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
  • इसी साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी अपना पहला मैच खेला था।
  • उन्होंने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ 12.00 की औसत से 24 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने टी20 में 9 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 33.25 की औसत और 162.3 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं।
  • वेंकटेश ने टी20 में 5 विकेट भी लिए हैं।  उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में खेला था।

यह भी पढ़ें: 1 नहीं, बल्कि 6 बार टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाकर PCB ने करवाया है हमला, सचिन पर तो मारे थे पत्थर, फाड़ दी थी जर्सी