बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India का ऐलान, शिखर-पुजारा को मिला फेयरवेल का मौका, तो इन नए नामों को भी मौका
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India का ऐलान, शिखर-पुजारा को मिला फेयरवेल का मौका, तो इन नए नामों को भी मौका
  • टीम इंडिया (Team India) के गब्बर के नाम से मसहूर शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
  • उन्होंने साल 2018 से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. शिखर अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं.
  • वहीं टेस्ट में टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को पिछले साल खेले गए WTC 2023 के फाइनल से चांस नहीं मिला.
  • रिपोर्ट्स की माने तो धवन-शिखर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में BCCI उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कर विदाई दे सकती है.

मध्य क्रम में इन प्लेयर्स को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

  • कप्तान रोहित शर्मा और जायसवाल को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. पिछले दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों प्लेयर्स शानदार आगाज किया था.
  • बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हील देखने को मिल सकता है. वहीं अब मध्य क्रम की बात करते हैं.
  • चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मध्य क्रम में पारी को संभाल सकते हैं. दोनों को एंकर रोल निभाना बखूबी आता है.
  • विराट-चेतेश्वर टेस्ट में सेट हो जाते हैं तो वह आसानी से अपना विकेट नहीं फेंकते हैं. इनके अलावा शिखर धवन, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल बड़ी जिम्मेदारी होगी.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज और ध्रुव जुरेल  ने अपनी बैटिंग के काफी प्रभावित किया था.

Team India: इन दो प्लेयर को मिल सकती है डेब्यू कैप

  • टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है. सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौके मिल रहे हैं.
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और अभिषेक शर्मा को डेब्यू का मौका मिला था.
  • वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और रियान पराग को डेब्यू कैप मिल सकती है.
  • यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारत के लिए टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का 16 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शिखर धवन, सरफराज खान, केएस भरत (विकेकेटकीपर) ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रियान पराग.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...