Jay Shah की होने जा रही है छुट्टी! उनका ही जिगरी दोस्त इस दिन लेगा BCCI में छीनेगा गद्दी
Jay Shah की होने जा रही है छुट्टी! उनका ही जिगरी दोस्त इस दिन लेगा BCCI में छीनेगा गद्दी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनिया का सबसे पॉवरफुल और पैसे वाला क्रिकेट बोर्ड है. जिसके सचिव जय शाह (Jay Shah) हैं. उन्हें हाल में आई एक रिपोर्ट में दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी बताया गया. इसी वजह ये है कि ICC भी BCCI के सामने चाहकर भी अपनी मनमानी नहीं चला सकता है.

क्योंकि, ICC को भारत से ही सबसे ज्यादा व्यवरशिप मिलती है और ICC की कमाई भी. इसलिए जय शाह की क्रिकेट की दुनिया में हुकूमत चलती है. क्या कभी सोचा है उन्हें कैसे हटाया जा सकता है? उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है. आइए इन सब बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं.

BCCI क्या है?

  •  भारतीय क्रिकेट में एक शब्द का सबसे ज्यादा जिक्र किया जाता है. वह शब्द BCCI है. जिसका पूरा नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है.
  • इस संस्था के जरिए ही पूरे भारत में क्रिकेट को सुचारू रूप से चलाया जाता है. इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के लिए प्लेयर्स का चयन BCCI ही करता है.
  • जिसकी कमेटी में 5 मेंबर होते हैं. फिलहाल मुख्य चयकर्ता अजीत अगरकर है.
  • जबकि एक अध्यक्ष होता है. गांगुली के बाद रोजर बिन्नी बने हैं

कैसे होता है BCCI के अध्यक्ष का चुनाव ?

  • BCCI का अध्यक्ष बनना हर क्रिकेटर्स चाहता है. लेकिन, इसकी कुछ प्रक्रिया होती है. उसके तरह इस पद की चुनाव होता है.
  • बीसीसीआई का चुनाव एक औपचारिकता है. मीटिंग में बीसीसीआई के चुनाव वार्षिक आम बैठक (AGM) में होते हैं, जहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव पूर्ण सदस्यों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है.
  • इस मीटिंग को सचिव के द्वारा आयोजित किया जाता है. बता दें कि एजीएम/एसजीएम में, पूर्ण सदस्यों के पास एक-एक वोट होता है.
  • जिसके बाद परिणाम के बाद कहीं जाकर अध्यक्ष पद के लिए नाम फाइनल किया जाता है.

क्या कोई Jay Shah का रिप्लेसमेंट हो सकता है ?

  • क्रिकेट में खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट बड़ी आसानी से खोज लिया जाता है. क्या कभी ये सोचा है कि क्रिकेट चलाने वाले सचिव जय शाह (Jay Shah) को कोई रिप्लेसमेंट हो सकता है?
  • बता दे कि एक समिति होती है. जिसके विजिलेंस में एक व्यक्ति आवेदन कर करता हैं और राज्य संगठन यानी एसोसिएसन उस उम्मीदवार को वोट करते हैं तो उस नामित व्यक्ति को सचिव बनाया जा सकता है.
  • बता दें कि अरुण सिंह धूमल, अभिषेक डालमिया आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नामित सदस्य है.
  • इनमें से किसी एक को भविष्य में जय शाह की जगह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

यह भी पढ़े: प्रीति जिंटा की टीम के साथ एक और साल नहीं खेलना चाहता ये होनहार ऑलराउंडर, बोले- हमें रिलीज करो हम अब CSK…

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...