know the ind-vs-sl-2024-odi-and-t20-series-live-streaming-details

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल के बाद भारत के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) की लाइव स्ट्रीमिंग का अपडेट भी सामने आ गया है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली वनडे  और टी20 सीरीज की स्ट्रीमिंग जियो या हॉटस्टार पर नहीं होगी। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए दूसरे प्लेटफॉर्म का चयन किया गया है। तो आइए जानते हैं कि IND vs SL टी20 और वनडे सीरीज का लुत्फ फैंस कहां उठा सकते हैं?

IND vs SL: वनडे-टी20 सीरीज का ऐसे उठा सकते हैं फैंस

  • 11 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल के कार्यक्रम की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने मुकाबलों की तारीख और वेन्यू का खुलासा किया।
  • भारत के श्रीलंका (IND vs SL) दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 27 जुलाई और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई पल्लेकेले में के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
  • फिर एक अगस्त से तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का आगाज हो जाएगा। दूसरा मैच के लिए चार अगस्त का दिन तय किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच सात अगस्त को होगा।

यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

  • एकदिवसीय सीरीज के तीनों मुकाबलों की मेजबानी कोलंबो का आर प्रोमोदास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। वहीं, बात की जाए IND vs SL सीरीज के लाइव स्ट्रीमिंग की तो ये जियो या हॉटस्टार पर नहीं आएंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 और वनडे सीरीज की स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स पर होगी। इसके अलावा फोन पर फैंस इसका लुत्फ सोनी लीव एप पर उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी।
  • बता दें कि टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात सात बजे से खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज के तीनों मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे।

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान

  • गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे के खत्म होने के बाद बोर्ड टीम का ऐलान कर देगा।
  • मालूम हो कि भारत की युवा टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
  • ऐसे में बीसीसीआई 15 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की अनाउंसमेंट कर सकती है। श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर अपने हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे इस गेंदबाज के करियर का होगा आखिरी टूर, अब गंभीर किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका, 8 की इकोनॉमी से लुटाता है रन

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग