David Warner may take a U-turn from retirement for ICC Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा. कुल 8 देश इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे. भारतीय टीम भी रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है. इस बात का ऐलान जय शाह ने खुद किया है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)के लिए एक घातक खिलाड़ी संन्यास से यू टर्न ले सकता है. ये खिलाड़ी सीमित ओवर के खेल के लिए खतरनाक है. अगर ये खिलाड़ी आगामी मेगा इवेंट में वापसी करता है तो भारत समेत अन्य 6 देशों की टेंशन में इज़ाफा होगा.

Champions Trophy 2025 के लिए संन्यास से यू टर्न!

  • दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner)की, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद वनडे और टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था.
  • हालांकि अब उन्होंने अपने बयान में कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)में ज़रूरत पड़ती है तो वे इसके लिए उपलब्ध हैं.
  • अगर वॉर्नर कंगारु टीम के लिए वापसी करते हैं तो ये भारत समेय अन्य टीमों के लिए बड़ी सिरदर्दी है. उनका आंकड़ा वनडे और टी-20 में खतरनाक है. ऐसे में वो किसी भी टीम के लिए आफत खड़ी कर सकते हैं.

विश्व कप 2024 में नहीं कर सके प्रभावित

  • ऑस्ट्रेलिया ने काफी उम्मीदों के साथ डेविड वॉर्नर को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया था. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके. पूरे टूर्नामेंट में उनकी ओर से संघर्ष भरी बल्लेबाज़ी देखनो को मिली.
  • खराब प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 राउंड से ही बाहर होना पड़ा. उन्होंने खेले गए 7 मैच में 29.66 की औसत के साथ 178 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक शामिल थे.

वनडे और टी-20 में शानदार रिकॉर्ड

  • 37 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने लगभग 15 सालों तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंन साल 2009 में डेब्यू किया था. वॉर्नर ने खेले गए 161 वनडे मुकाबले में 45.30 की शानदार औसत के साथ 6932 रनों को अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा 110 टी-20 मैच में घातक बल्लेबाज़ ने 33.43 की औसत के साथ 3277 रन बनाए हैं. वनडे में वॉर्नर ने 22 शतक ठोका है, जबकि टी-20 में उनके नाम एक शतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: पहले शुभमन-ऋतुराज ने बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंदबाज़ों ने उड़ाए ज़िम्बाब्वे के होश, भारत ने 23 रनों से जीता तीसरा टी-20