South Africa announces 16-member test team for West Indies tour temba-bavuma gets captaincy again

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल वह अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर है. पिछले कुछ सालों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उसके बावजूद भी उन्हें भारत के विरूद्ध खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. टेम्बा बावुमा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अफ्रीकाई टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे.

 इस दौरे पर Temba Bavuma को मिली कप्तानी

  • टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को इस महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है.
  • इस टूर पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
  • अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 31 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.  उससे पहले  साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
  • इस दौरे टेस्ट सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के रूप में जुना गया है. वह टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे.

 

टेस्ट में कुछ ऐसा रहा है टेम्बा बावुमा का रिकॉर्डस

  • टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था.
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं अब टीम के खिलाफ कप्तानी करने जा रहे हैं.
  • बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 57 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 97 पारियों में 35.25 की औसत से 2957 रन बनाए हैं,
  • जिसमें 2 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं. जिसमें 172 रनों की सर्वाधिक शामिल है.

इस युवा खिलाड़ी की हुई एंट्री, मार्को यानसन को मिला रेस्ट

  • वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं.
  •  युवा खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीट्जके को स्क्वाड में जगह मिली है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में46 की शानदार औसत से रन कूटे हैं.
  • जबकि इस सीरीज में मार्को यानसन को रेस्ट दिया गया है तो विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन की टीम में वापसी हुई है.

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, काइल वेरिन.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही की अपने इस दोस्त की सिफारिश, BCCI को टीम इंडिया में करना पड़ा शामिल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...