Team India: मिला नया कप्तान और कोच, तो रिंकू समेत इन 9 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान
Team India: मिला नया कप्तान और कोच, तो रिंकू समेत इन 9 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान

Team India: 6 जुलाई से भारतीय टीम ज़िम्ब्बावे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. फिलहाल भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है. अब तक खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. वहीं ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इस दौरे पर टीम का कप्तान और हेड कोच बदल जाएगा. इसके अलावा रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को ज़िम्ब्बावे के खिलाफ मौका मिलना तय माना जा रहा है.

Team India को मिला नया कप्तान और नया कोच!

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियो को आराम दिया जाएगा. ऐसे में टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है.
  • वहीं विश्व कप के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाकर ज़िम्ब्बावे रवाना किया जा सकता है.
  • रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ज़िम्बाब्वे का दौरा नहीं करेंगे. ऐसा नई रिपोर्ट से पता चला है.

संजू जयसवाल और रिंकू को मौका

  • संजू सैमस और यशस्वी जायसवाल फिलहाल टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है, लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों को प्लेइंग इंलवेन में मौका नहीं मिला है.
  • वहीं रिंकू सिंह विश्व कप 2024 के लिए मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. हालांकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में तीनों खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में उन खिलाड़ियों को मौका मिलने की अधिक संभावना है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • इन खिलाड़ियों की सूची में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, जैसे नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का हुनर बाखूबी दिखाया है.
  • पराग ने 16 मैच में 573 रनों को अपने नाम किया, जबकि अभिषेक ने 16 मैच में 484 रन बनाए है. वहीं हर्षित राणा ने भी 13 मैच में 19 विकेट झटके थे.

ज़िम्बाब्व के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसम, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, तुषार देश पांडे, आवेश खान, खलील अहमद अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

ये भी पढ़ें; शुभमन गिल बने कप्तान तो एक साथ इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान