IND vs BAN: रोहित शर्मा की इस समझदारी के आगे बांग्लादेश पस्त, भारत ने 50 रनों से पड़ोसियों को रौंदा, हार्दिक-कुलदीप ने लगाया जीत का तड़का
IND vs BAN: रोहित शर्मा की इस समझदारी के आगे बांग्लादेश पस्त, भारत ने 50 रनों से पड़ोसियों को रौंदा, हार्दिक-कुलदीप ने लगाया जीत का तड़का

IND vs BAN: 5-0 ये फुटबॉल नहीं, बल्कि भारतीय टीम का बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिकॉर्ड हो चुका है। 5वीं बार टी20 विश्वकप के इतिहास में दोनों टीमें आमने-सामने थी। जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पड़ोसियों को 50 रन के बड़े अंतर से मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 196 रन बनाए, जिसमें हार्दिक पंड्या की फिफ्टी शामिल थी। जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 146 रन ही बना पाई और 50 रन के बड़े अंतर से हार गई।

रोहित-विराट की दमदार शुरुआत

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रेलर दिखा दिया।
  • दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की, इसके लिए सिर्फ 3.4 ओवर लिए गए। रोहित शर्मा के रूप में भारत ने पहला विकेट गंवाया उन्होंने 11 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।
  • चौथे ओवर में 10 रन आने के बावजूद कप्तान ने चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की फिराक में अपना विकेट गंवाया। विराट कोहली ने दूसरे छोर से प्रहार जारी रखा, उन्हें ऋषभ पंत का भी साथ मिला।
  • दोनों ने मिलकर 32 रन जोड़े 9वें ओवर की पहली गेंद पर विराट 28 गेंदों में 37 रन जड़कर आउट हुए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने धीमी गति की गेंद से चकमा देते हुई क्लीन बोल्ड कर दिया।

हार्दिक-दुबे की जोड़ी के बूते भारत ने 196 रन बनाए

  • विराट-रोहित के द्वारा ठोस शुरुआत देने के बाद भारत ने 2 विकेट फटाफट गंवा दिए।
  • सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर आते ही सिक्स जड़ा, लेकिन दूसरे गेंद पर कट करने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा दिया।
  • ऋषभ पंत(36) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रिवर्स स्वीप पर कैच थमा बैठे। 108 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 4 विकेट गिर गए थे।
  • पारी को आगे लेकर जाने के जिम्मा उपकप्तान हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के ऊपर आया। दोनों ऑल राउंडर ने निराश नहीं किया।
  • पहली 14 गेंदों में 9 रन बनाने वाले दुबे ने शाकिब अल हसन की 1 ओवर में कुटाई की ओर अपनी पारी 24 गेंदों में 34 रन के समाप्त की।
  • दूसरी ओर हार्दिक 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक टिके रहे। उन्होंने 27 गेंदों में 50 रन बनाकर भारत को 196 तक पहुंचाया।

IND vs BAN: कुलदीप के जाल में फंसा बांग्लादेश

  • बांग्लादेश ने लक्ष्य का जवाब देते हुए बंधी हुई शुरुआत की, 10 गेंदों में 14 रन बनाकर लिटन दास खतरनाक नजर आ रहे थे।
  • लेकिन 5वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने उन्हें कैच आउट करवाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज का शिकार कुलदीप यादव ने LBW के रूप में किया।
  • उन्होंने 31 गेंदों में 29 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को मुकाबले में पीछे छोड़ दिया। इसके बाद तो मानो विकेट की झड़ी सी लग गई, अगले 54 रनों में बांग्लादेश ने 4 विकेटों को गंवाया।
  • कप्तान नजमुल हसन शांतों(42) के अलावा कोई भी क्रीज पर ज्यादा देर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। तौहीद हृदय(4), शाकिब अल हसन(11), महमुदुल्लाह(13) सस्ते में आउट हुए।
  • जिसके चलते भारत ने 50 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। इसका सबसे बड़ा श्रेय कुलदीप यादव को जाता है, उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल कीये।
  • उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और हार्दिक को क्रमश: 2 ,2, 1 विकेट मिला।

IND vs BAN: रोहित शर्मा की समझदारी

  • कयास थे कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग एलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
  • जिसके चलते शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा।
  • लेकिन भारतीय कप्तान ने कोई भी चेंज नहीं किया, शिवम पर उन्होंने भरोसा जताया। जिसका फल उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन जड़कर दिया।

यह भी पढ़ेंबांग्लादेश के नए नवेले गेंदबाज ने OUT कर की बदतमीजी, तो विराट कोहली ने दी गंदी गाली, VIDEO वायरल