6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में Ruturaj Gaikwad को मिली कप्तानी, तो अभिषेक-शशांक सिंह समेत इन 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ तय
6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में Ruturaj Gaikwad को मिली कप्तानी, तो अभिषेक-शशांक सिंह समेत इन 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ तय

Ruturaj Gaikwad : टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए रवाना होगी. इस सीरीज़ के बाद बांग्लादेश भारत का दौरा करेगी, जहां पर 2 टेस्ट मैच और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज़ के लिए  भारतीय टीम में उन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कप्तानी संभाल सकते हैं, जबकि शशांक सिंह और अभिषेक शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

Ruturaj Gaikwad को मिल सकती है कप्तावी

  • क्योंकि इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात की जा रही है तो ऐसे में कप्तानी का ज़िम्मा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad को मिल सकता है.
  • बतौर कप्तान इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को एशियन गेम्स 2023 में भी गोल्ड मेडल जीताया था. इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी सीएसके की ओर से शानादार कप्तानी की थी.
  • इन दिनों भी वे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणेरी बप्पा की ओर से कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में गायकवाड़ को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए अजीत अगरकर बड़ा ज़िम्मा सौंप सकते हैं.
  • कप्तानी रहते हुए गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में 14 मैच में 53 की औसत के साथ 583 रन बनाया था.

इन 5 खिलाड़ियों को मौका

  • बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा, शशांक सिंह के अलावा रियान पराग मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिलने की उम्मीद है. ये खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व कर सकते हैं.
  • अभिषेक शर्मा ने 16 मैच में 204.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 484 रनों को अपने नाम किया है, जबकि पराग ने भी शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय दिया है.
  • उन्होंने 16 मैच की 14 पारियों में 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए हैं. वहीं मयंक यादव ने भी 4 मैच में 7 विकेट हासिल किया था. लेकिन उन्होंने अपनी रफतार से खासा प्रभावित किया था.
  • मयंक ने सीज़न की सबसे तेज़ गति की गेंद फेकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनके अलावा शशांक सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को भी बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद है. शशांक ने भी 14 मैच मे 164.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 354 रनों को अपने नाम किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल रिंकू सिंह, शशांक सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैंमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, आवेश खान, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर