Saad Bin Zafar, Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया लगातार तीन जीत के बाद सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। सुपर 8 मैच से पहले भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में कनाडा से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 जून को होगा। लेकिन आखिरी मैच से पहले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की है। कोहली की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की Virat Kohli की तारीफ

  • भारत के खिलाफ मैच से पहले कनाडा के कप्तान साद बिन जफर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात की।
  • इस दौरान उन्होंने कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। इसके साथ ही उन्होंने कोहली के सम्मान की भी बात की।

“दुनिया में मेरे पसंदीदा खिलाड़ी”-साद बिन जफर

साद बिन जफर ने कहा- “विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व कप के लिए जो किया है, वह कमाल का है, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।”

https://x.com/ImTanujSingh/status/1801822386968478145?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR2F0fm3WjYGDLIFzzZe_ud0vzqOwWnwivQlkDjHzgiP0NbJkB7mcGv0o48_aem_ZmFrZWR1bW15MTZieXRlcw

साद बिन जफर पाकिस्तान के रहने वाले हैं

  • बता दें कि साद बिन जफर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 1986 में पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में हुआ था, जो फिलहाल कनाडा के साथ बतौर कप्तान खेल रहे हैं।
  • स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन के तौर पर साद कैरेबियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उन्होंने सेंट लूसिया ज़ॉक्स का प्रतिनिधित्व किया है।
  • इसके अलावा मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में 11 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।
  • विराट कोहली(Virat Kohli) की बात करें तो वह भी मौजूदा टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं।

विराट कोहली का प्रदर्शन खराब

  • गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
  • उन्होंने तीनों मैचों में 5 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म को लेकर काफी चिंता है।
  • लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने कोहली का समर्थन किया है। ऐसे में सुपर 8 मुकाबलों से पहले टीम इंडिया से सभी को शानदार डिफेंस की उम्मीद होगी।

 

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुना भारत का नया बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग कोच, अपने इन 3 दोस्तों को सौंपी जिम्मेदारी