Rohit Sharma , Sanju Samson, T20 World Cup 2024

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय अमेरिका में है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है। अब तक भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलने जा रही है। लेकिन सबसे पहले उन पर टीम इंडिया के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बर्बाद करने का आरोप लग रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अब तक दोनों ही मैचों में मौका नहीं मिला है। पूरी संभावना है कि मुश्किल से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट भविष्य में इस प्रतिभावान खिलाड़ी को मौका देगी। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को बार-बार कर रहे हैं इग्नोर

  • आपको बता दें कि अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने दो मैच खेले हैं, दोनों ही मैचों में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया ।
  • मालूम हो कि संजू को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में चुना गया है। लेकिन अब तक खेले गए दोनों मैचों में ऋषभ को विकेटकीपर के तौर पर तरजीह दी गई है।
  • पूरी संभावना है कि भविष्य में भी पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना जाएगा। यदि ऐसा होता है तो सैमसन फिर नजरअंदाजगी के भेंट चढ़ेंगे।
  • यह पहली बार नहीं है उनके साथ भेदभाव किया गया हो, टीम इंडिया में अक्सर उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता रहता है।

अक्सर टीम इंडिया से नजरअंदाज होते हैं संजू सैमसन

  • ज्ञात हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में संजू सैमसन को कभी पहली प्राथमिकता नहीं दी जाती है।
  • अगर उन्हें स्क्वॉड में मौका मिलता भी है तो उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता। अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता भी है तो उनकी बैटिंग पोजिशन परमानेंट नहीं होती।
  • फिर एक-दो मैच के बाद उन्हें हटा दिया जाता है। उनके साथ यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है।
  • मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार भी ऐसा लग रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए कम से कम एक मैच खेलने का मौका मिलेगा।
  • हैरानी तो इस बात की है कि उन्हें तभी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया जाता है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या कोई उपलब्ध नहीं होता है।
  • हालांकि संजू उन टैलेंटेड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो परमानेंट जगह मिलने पर कईयों की जगह खा सकते हैं।

आईपीएल में संजू का फॉर्म शानदार

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में संजू सैमसन जिस फॉर्म में थे उसका फायदा टीम को मिल सकता था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
  • लेकिन इस मैच में भारत की बल्लेबाजी काफी फ्लॉप रही। ऐसे में भारत को इस मैच में संजू को खिलाना चाहिए था। ताकि बल्लेबाजी को मजबूती मिल सके।
  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आईपीएल में संजू का प्रदर्शन शानदार रहा था और जिस फॉर्म में वह बल्लेबाजी कर रहे थे वह काफी शानदार थी।
  • अगर आईपीएल 2024 में केरल के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सैमसन ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 531 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें : IPL में हार्दिक पांड्या को निशाने पर लेने वाले आकाश चोपड़ा के बदले सुर, अब तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे