danish-kaneria-compared-babar-azam-to-virat-kohlis-shoes-video-goes-viral

बाबर आजम (Babar Azam) अमेरिका से मैच हारने रे बाद भारत और पाक (IND vs PAK) के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. दोनों टीमें कुछ घंटों के बाद न्यूयॉर्क के मैदान पर आमने-सामने होगी. इस मैच में विराट कोहली और बाबर आजम पर सबकी निगाहें रहने वाली है. दोनों खिलाड़ियों में हमेशा तुलना की जाती रही है.

लेकिन, इस बीच खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पूर्व खिलाड़ी विराट से बाबर की तुलना करने पर बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने बाबर की तुलना विराट के जूत से कर डाली. जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी का यह हैरान कर देने वाला बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

पूर्व खिलाड़ी ने Babar Azam पर जमकर निकाली भड़ास

  • भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच 9 जून को महामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमो के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा.
  • लेकिन मुकाबले से पहले कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खिलाड़ियों के निशाने पर बने हुए हुए हैं.
  • उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर खराब कप्तनी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. अमेरिका के खिलाब बाबर ने काफी गलतियां की.
  • जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को USA के सामने शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा.
  • जिसके बाद पूर्व पाक खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) बुरी तरह से IANS को दिए इंटरव्यू में बुरी तरह से भड़क गए.

IND vs PAK: दानिश कनेरिया ने बाबर की तुलना विराट के जूते से की

  • विराट कोहली और बाबर आजम क्रिकेट जगत के दो बड़े नाम हैं. दोनों की तुलना आपस में सबसे ज्यादा की जाती है.
  • दोनों में कवर ड्राइव कौन बेहतर मारता है. बाबर और विराट में से किंग कौन है? यह सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा मुद्दा है.
  • फैंस एक बात को लेकर एक दूसरे बहस करते हुए नजर आते हैं.
  • वहीं दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर ऐसा बयान दे दिया है. जिसके पाकिस्तानी आवाम उनके पीछे पड़ जाएगी.
  • उन्होंने IANS को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा,

”बाबर आजम…बाबर आजम लोग बहुत बात करते हैं इस पर. वो 100 रन कर देता है.  अगले दिन मीडिया में आ जाता है. फिर उसका विराट कोहली के साथ तुलना होने लगती है. लेकिन, बाबर विराट के जूते बराबर भी नहीं आता.  USA के गेंदबाजों के सामने बाबर से रन नहीं निकल रहे थे. बॉलर्स ने उन्हें फंसा कर रखा हुआ था. अपने रन हो गए उसके बाद आउट हो गया. वहां खेलता था ना.”

आगे बात करते हुए कहा,

”पाकिस्तान को तो यह एकतराफ मैच जीतना चाहिए था.  पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप भी जीता है. क्रिकेट दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. पाकिस्तान से बड़े बड़े खिलाड़ी निकले हैं. लेकिन जब USA के सामने ऐसा गंदा प्रदर्शन करते हैं तो शर्म आती है यार ऐसा क्रिकेट खेलते हैं.”

यहां देखे वीडियो

यह भी पढ़े: “उसे लूट लिया है किसी ने…”, हारिस रऊफ पर फूटा कप्तान का गुस्सा, भारत के खिलाफ मैच से पहले सुनाई जमकर खरी खोटी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...