1 गुजराती पूरे पाकिस्तान पर भारी, जानिए USA के कप्तान Monank Patel की कहानी, जिसने बाबर आजम को दिखाया आईना
1 गुजराती पूरे पाकिस्तान पर भारी, जानिए USA के कप्तान Monank Patel की कहानी, जिसने बाबर आजम को दिखाया आईना

Monank Patel: यूएसए क्रिकेट टीम ने गुरुवार (6 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 रन से हराकर चौंका दिया। अमेरिका की इस जीत में कप्तान मोनाक पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई, इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

मोनांक (Monank Patel) ने टूर्नामेंट से पहले ही दूसरी टीमों को आगाह कर दिया था कि उनकी टीम बड़ा धमाल मचा सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ देखने को भी कुछ ऐसा ही मिला । ऐसे में भारतीय मूल के अमेरिकी कप्तान सुर्खियों में हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

कौन हैं Monank Patel?

  • मोनाक पटेल (Monank Patel) विकेटकीपर, बल्लेबाज हैं। 31 वर्षीय मोनाक का जन्म 1 मई 1993 को गुजरात में हुआ था। वे गुजरात की टीम से अंडर-16 और अंडर-18 टीम के लिए खेल चुके हैं।
  • मोनाक को जब देश में क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका का रुख किया। पटेल को 2010 में अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला था।
  • लेकिन वे 2016 से अमेरिका में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड टी20 अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने छह मैचों में 208 रन बनाए।

2019 में किया डेब्यू

  • कई शानदार प्रदर्शनों के बाद मोनाक पटेल (Monank Patel) ने 15 मार्च 2019 को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया।
  • उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच यूएई के खिलाफ खेला। वहीं, 27 अप्रैल 2019 को उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला।
  • अगस्त 2021 में पटेल ने ओमान में आयोजित ट्राई-नेशन सीरीज के पहले ही मैच में शतक जड़ा। यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक था। अक्टूबर 2021 में उन्हें यूएस क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया।

ऐसा रहा Monank Patel का इंटरनेशनल प्रदर्शन

  • इसके बाद से मोनाक पटेल(Monamk Patel) ने अमेरिका के लिए 47 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 67 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं।
  • वनडे क्रिकेट में मोनाक ने 78.75 की स्ट्राइक रेट से 1446 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा मोनाक ने टी20 इंटरनेशनल में 130.86 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए हैं।
  • इस फॉर्मेट में मोनाक के नाम दो अर्धशतक हैं। अमेरिकी कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था, जिसकी बदौलत अमेरिकी टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।

 

 

ये भी पढ़ें : IND vs IRE मैच से पहले हुआ नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, अब इन 48 खिलाड़ियों को बोर्ड देगा सैलरी