VIDEO: Mohammad Rizwan के 18वें रैंक की टीम के खिलाफ फूले हाथ-पांव, ऐसे हुए OUT, पाकिस्तानियों का मुंह रह गया खुला का खुला
VIDEO: Mohammad Rizwan के 18वें रैंक की टीम के खिलाफ फूले हाथ-पांव, ऐसे हुए OUT, पाकिस्तानियों का मुंह रह गया खुला का खुला

USA vs PAK: यूं तो पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर-3 पर काबिज है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में उन्होंने 18वें रैंक की टीम के आगे घुटने टेक दिए। 6 जून को पाकिस्तान और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला गया। जहां मोहम्मद रिजवान ओपनर करने आए और बुरी तरह से निराश किया। हालांकि उनको आउट करने के लिए अमेरिका के खिलाड़ी ने शानदार कैच भी लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Mohammad Rizwan अमेरिका के खिलाफ हुए फ्लॉप

  • अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस अपने नाम कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।
  • उनका ये फैसला शुरुआत में ही सही साबित हो गया, क्योंकि मुश्किल पिच पर पाक सलामी जोड़ी 8 गेंद  भी नहीं टिक पाई।
  • मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर सौरभ नेत्रवल्कर के हाथों कैच आउट हो गए।
  • उनको आउट करने में सौरभ के साथ ही स्टीवन टेलर का भी उतना ही योगदान था। क्योंकि उन्होंने 1 हाथ से हवा में उड़कर कैच लपका।

अमेरिका के खिलाड़ी ने लपका शानदार कैच

  • दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बाएं हाथ के गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने ओवर द विकेट आकर ऑफ स्टम्प की बाहर गेंद डाली। जिसको समझने में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कामयाब नहीं हो पाए।
  • गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े स्टीवन टेलर के हाथों में चली गई। लेकिन ये कैच लेना आसान नहीं था।
  • गेंद तेजी से उनके दायें हाथ की ओर जा रही थी साथ ही नीचे भी हो रही थी, ऐसे में उन्होंने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच को कामयाब किया।
  • उनका ये कारनामा देख मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ ही स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैन यकीन नहीं कर पाया और उसका मुंह खुला का खुला रह गया।
  • अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। जिसको आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो –

अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान का बुरा हाल

  • इसके साथ ही आपको बता दें कि खबर लिखने तक पाकिस्तान की पारी का पावरप्ले खत्म हो चुका है।
  • 6 ओवर में पाक टीम 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 30 रन ही बना पाए।
  • मोहम्मद रिजवान सिर्फ 9 रन का योगदान दे पाए, उनके बाद नंबर-3 पर आए उस्मान खान 3 रन बनाकर चलते बने तो फखर जमान का बल्ला भी 11 रन ही दे सका।
  • इस समय बाबर आजम(6) और शादाब खान(4) क्रीज पर मौजूद है।

यह भी पढ़ेंबाबर-रिज़वान नहीं बल्कि ये 29 साल का खिलाड़ी टीम इंडिया गेंदबाज़ों को पिलाएगा पानी, लग चुका है 5 साल का बैन