टी20 विश्व कप 2024 में Rohit Sharma ने रचा इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1
टी20 विश्व कप 2024 में Rohit Sharma ने रचा इतिहास, धोनी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर-1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला. मैच में पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम भारत की धाकड़ गेंदबाजी के सामने 16 ओवरों में ही 96 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में भारत ने इस मैच को 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 12.2 ओवर में जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान ने टी20 फॉर्मेट में एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

टी20 फॉर्मेट में Rohit Sharma ने रचा इतिहास

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साल 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.
  • भले ही रोहित की कप्तानी में WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो.
  • लेकिन वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया खिताब अपने नाम कर सकती है.
  • भारत ने आयरलैंड को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की है. इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20I प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.
  • उनकी आयरलैंड के खिलाफ 42वीं जीत थी.

सबसे सफल कप्तान धोनी को छोड़ा पीछे

  • भारतीय क्रिकेट हिस्ट्री में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सबसे सफल कप्तान माना जाता है. क्योंकि, उन्होंने तीनों प्रारूपों में इंडिया को ICC ट्रॉफी जिताई है.
  • लेकिन, टी20 प्रारूप में हिटमैन उनसे आगे निकल गए हैं. धोनी ने अपनी कैप्टेंसी में भारत को कुल 41 मैच जिताए थे. रोहित ने 42 मैचों में जीत हासिल कर ली है.
  • फिलहाल बाबर आजम 46 जीत के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर बने हुए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की नजरे बाबर को पछाड़ नंबर-1 बनने पर होगी.

भारत की ओर टी20 विश्व कप में जड़ी पहली फिफ्टी

  • टी20 विश्व कप के हर एडिशन में भारत की ओर से विराट कोहली से बल्ले से पहली फिफ्टी देखने को मिलती थी.
  • उन्होंने साल 2016, 2021 और 2022 में खेले गए टी20 टी20 विश्व कप   में भारत की ओर से पहला अर्धशतक जमाया था.
  • लेकिन, साल 2024 विराट आयरलैंड के खिलाफ 1 रन पर आउट हो गए. इस बीच रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेल इस पंरमपरा को समाप्त कर दिया

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह पक्की, रोहित-विराट भी नहीं कर पाएंगे बाह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...