T20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचने की कगार पर Rohit Sharma, बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
T20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचने की कगार पर Rohit Sharma, बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा कई बार सार्वजनिक रुप से ये बयान दे चुके हैं कि उनके लिए निजी रिकॉर्ड मायने नहीं रखते हैं. वे उस तरह खेलना पसंद करते हैं जिससे देश को जितने में मदद मिल सके. लेकिन रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित (Rohit Sharma) अगर इस रिकॉर्ड को पा सके तो विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज उनसे काफी पीछे छूट जाएंगे.

Rohit Sharma बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

  • भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  इस समय टी 20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली और बाबर आजम के बाद तीसरे स्थान पर हैं.
  • विराट के 117 मैच में 4037 रन बनाकर पहले जबकि बाबर आजम 119 मैच में 4023 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. रोहित 151 मैचों में 3974 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
  • विश्व कप में रोहित के पास कोहली और बाबर को पीछे छोड़ते हुए टी 20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

ये रिकॉर्ड भी करेंगे नाम

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने अपने आखिरी अंतराष्ट्रीय टी 20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था.
  • टी 20 में उनका ये 5 वां शतक था. टी 20 में 5 शतक रोहित के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल रे नाम है.
  • अगर रोहित का बल्ला टी 20 विश्व कप में चला और वे शतक लगाने में कामयाब रहे तो फिर सर्वाधिक रन के साथ टी 20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- IPL ने लगा रखा है भारत के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर ग्रहण! ये आंकड़ा देख उड़ जाएंगे आपके होश

विश्व कप में रहा था शानदार प्रदर्शन

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के आईपीएल 2024 में कुछ मैच बेशक खराब गए थे लेकिन हम उन्हें चूका हुआ नहीं मान सकते.
  • इसी आईपीएल में उन्होंने शतक भी लगाया था और सीजन के आखिरी मैच में अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे.
  • आईपीएल से पहले अफगानिस्तान टी 20 सीरीज, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है.
  • वनडे विश्व कप में जिस तरह की बेखौफ बल्लेबाजी रोहित ने की थी उसकी वजह से पूरी दुनिया उनकी फैन हो गई थी. रोहित ने वनडे विश्व कप में टी 20 की तरह बैटिंग की थी.
  • अगर टी 20 विश्व कप 2024 में वे उस प्रदर्शन को दोहरा सके तो उनके नाम सर्वाधिक रन और शतक तो हो ही जाएंगे भारतीय टीम विश्व कप भी जीत सकती है.
  • बता दें कि भारतीय टीम 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की चैंपियन नहीं बन सकी है.

ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे