Uganda cricket team , Juma Miyagi , T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने कमें चंद घंटों का समय बचा है। इसके लिए सभी 20 टीमें अमेरिका पहुंच चुकी हैं और अभ्यास में जुट चुकी हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी सभी को चौंका दिया है। भारतीय कोच ने इसका खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ी झुग्गी-झोपड़ियों में रहता था। ऐसे में इस युवा प्लेयर को किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ा, इसके बारे में जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

T20 World Cup 2024 में खेलने वाला ये खिलाड़ी झुगियों में रहता

  • बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पहली बार युगांडा की टीम खेलती नजर आएगी.
  • युगांडा ने नवंबर 2023 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। टीम में एक तेज गेंदबाज भी है, जो झुग्गी में रहता है। इस तेज गेंदबाज का नाम जुमा मियागी है।
  • कुछ ही समय पहले युगांडा टीम में शामिल हुए भारतीय कोच अभय शर्मा उस समय परेशान हो गए, जब उन्होंने जुमा मियागी की झुग्गी देखी। उन्होंने कहा कि मियागी ने जितना संघर्ष किया है, शायद ही किसी ने किया होगा।

जुमा मियागी का डेब्यू किसी सपने से कम नहीं

  • युगांडा के तेज गेंदबाज जुमा मियागी का बचपन युगांडा की राजधानी कंपाला की झुग्गियों में बीता।
  • कंपाला की लगभग 60 प्रतिशत आबादी झुग्गियों में रहती है। झुग्गियों से निकलकर टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा क्रिकेट टीम के लिए मियागी का डेब्यू किसी सपने से कम नहीं है।
  • जुमा मियागी ने 2 साल तक युगांडा की अंडर-19 टीम के लिए क्रिकेट खेला। अब वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सीनियर टीम की गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे।

अपनी जनसंख्या की स्थिति से तंग- भारतीय कोच अभय शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में युगांडा टीम के भारतीय कोच अभय शर्मा ने कहा, “जुमा मियागी की मलिन बस्तियों में पीने का साफ पानी और सीवेज सिस्टम नहीं है और स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं हैं। जुमा की अब तक की जिंदगी बेहद कठिन रही है, जब उन्होंने लोगों की हालत देखी तो वे भी परेशान हो गये। यह पहली बार नहीं है, जब मैंने झुग्गियां देखी हैं। कंपाला की झुग्गी बस्ती की आबादी मुंबई की धारावी से अलग है। इन खिलाड़ियों के साथ समय बिताने से उनके प्रति सम्मान बढ़ा है।”

जुमा मियागी का क्रिकेट करियर

  • अगर जुमा मियागी ने अब तक 21 टी20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं। वह एक झुग्गी बस्ती में पले-बढ़े और अब भी वहीं रहते हैं।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा टीम में शामिल साइमन सेसाजी और रिजर्व खिलाड़ी इनोसेंट मवेबाजे भी झुग्गी-झोपड़ियों से बाहर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: किस्मत हो तो ऐसी, टीम इंडिया में पानी पिलाने लायक भी नहीं ये 3 खिलाड़ी! फिर भी खेल चुके हैं वर्ल्ड कप