भारत का दूसरा Dinesh Karthik बनकर रह गया है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में एंट्री के लिए खाता है दरबदर की ठोकरें
भारत का दूसरा Dinesh Karthik बनकर रह गया है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में एंट्री के लिए खाता है दरबदर की ठोकरें

संजू का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • संजू सैमसन ने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. करीब उन्हें 9 साल होने जा रहे हैं.
  • लेकिन, भारत के लिए टी20 में 30 मैच, वनडे में 20 मैच भी नहीं खेल सके हैं. उनके इन आंकड़ो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ओर प्लेयर्स के मुताबिक कितने चास दिए दए हैं.
  • बता दें कि संजू से ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें  1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 510 रन बनाए है. वहीं टी20 में 25 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 374 रन निकले हैं.

यह भी पढ़े: प्रैक्टिस छोड़ USA के स्टेडियम में तफरीबाजी करते नजर आए रोहित शर्मा, बच्चों की जमकर मस्ती, VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...