यशस्वी-विराट करेंगे ओपनिंग! रोहित शर्मा की क्या होगी जगह, T20 World Cup 2024 से पहले बड़ा खुलासा
यशस्वी-विराट करेंगे ओपनिंग! रोहित शर्मा की क्या होगी जगह, T20 World Cup 2024 से पहले बड़ा खुलासा

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. न्यूयॉर्क पहुंचते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी अभ्यास करने में जुट गई. भारतीय टीम का पहले चुनाव किया जा चुका है. कई युवा खिलाड़ियों को एंट्री मिली है. वहीं विराट कोहली को भी स्क्वाड में रखा गया है. हालांकि, उन्हें धीमी स्ट्राइक रेट के चलते टीम से बाहर रखे जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ा सवाल यह है कि यशस्वी जायवाल या फिर आईपीएल 2024 में गर्दा उड़ाने वाले विराट कोहली से ओपन कराएंगे. टी20 विश्व कप में भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा? सूर्या और दुबे को किस पायदान पर बैटिंग के लिए भेजा जाएगा? वही ऐसे में पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया को बड़ा सुझाव दिया है.

T20 World Cup 2024: पूर्व खिलाड़ी ने Rohit Sharma को दिया सुझाव

  • टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह क्रिकेट पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.
  • टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
  • रोहित शर्मा किस बैटिंग क्रम और किन प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरेंगे. उस पर पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है.
  • लेकिन वसीम जाफर ने अपनी राय एक्स के माध्यम से सबसे सामने रख दी है.

यशस्वी-विराट को ओपनिंग देखना चाहते हैं वसीम जाफर 

  • रोहित शर्मा लंबे समय से भारत के लिए ओपन करते हुए आ रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और इडिया को मजबूत शुरूआत दिलाई.
  • लेकिन, टी20 विश्व कप में वसीम जाफर उन्हें ओपन नहीं करने की सलाह दें रहे हैं.
  • उनके मुताबिक युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को विश्व कप में पारी का आगाज करना चाहिए.
  • जबकि उनका मानना हैं कि सूर्या को नंबर3-4 के लिए कंडीशन को देखना होगा. अगर ओवर कम है स्टार्ट अच्छा मिला है तीसरे पायदान पर सूर्या को भेजा जा सकता है.
  • जबकि अर्ली विकेट गिरने पर कप्तान खुद बैटिंग के लिए आ सकते हैं.
  • पूर्व खिलाड़ी ने कारण ने कारण भी बताया कि रोहित स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं. इसलिए उन्हें नीचे क्रम पर बैटिंग के लिए आना चाहिए.

ओपनिंग जोड़ी पर रोहित शर्मा का बयान

  • टी20 विश्व कप 2024 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • इस दौरान उनसे पूछा गया कि विराट कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर किफायती साबित हो रहे हैं.
  • क्या उन्हें टी20 विश्व कप में पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. जिस पर रोहित ने खुलकर तो इशारा नहीं दिया.
  • लेकिन, रोहित ने कहा कि हम कंडीशन के हिसाब से फैसला लेंगे. क्योंकि वेस्टइंडीज में हमे खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है,

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...