Prithvi Shaw की तरह ही तबाह होगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, लड़कीबाज़ी के चक्कर में बर्बाद हो जाएगा सारा टैलेंट
Prithvi Shaw की तरह ही तबाह होगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, लड़कीबाज़ी के चक्कर में बर्बाद हो जाएगा सारा टैलेंट

Prithvi Shaw: मौजूदा समय में में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि कई खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण अपने बने बनाए करियर को खत्म कर देते हैं. भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि वे सुनील गावस्कर और अन्य दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. हालांकि उनका करियर गर्लफ्रेंड और प्यार के चक्कर में उलझ कर रह गया. शॉ की तरह एक और भारतीय खिलाड़ी है, जो उनकी राह पर निकल चुका है.

Prithvi Shaw का डाउनफॉल

शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप को अपने नाम किया था. तब कई क्रिकेट के पंडितों शॉ को एक बड़े खिलाड़ी के रूप में देख रहे थे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वे भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेंट में कई सालों तक खेलेंगे. लेकिन भारत के लिए कुछ मैच खेलने के बाद शॉ के करियर में डाउनफॉल आ गया. उन्हें ज्यादातर गर्लफ्रेंड निधि तपाड़िया के साथ स्पॉट किया जाने लगा. कई बार शॉ अभ्यास छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इवेंट में शामिल होते थे.

इस खिलाड़ी के भी करियर को खतरा

हम बात करने जा रहे रियान पराग (Riyan Parag)की, जिनका करियर भी पृथ्वी शॉ की तरह खत्म हो सकता है. दरअसल हाल ही में रियान पराग यू ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी सर्च हिस्ट्री वायरल हो गई. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम के पीछ हॉट लगाकर साझा किया. उन्होंने सारा अली खान हॉट और आन्नया पांडे हॉट लिखकर सर्च किया था. रियान की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. यूज़र्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में रियान पराग का प्रदर्शन खासा कमाल का रहा. पराग का बल्ला इस साल खूब बोला है. आईपीएल से पहले उन्होंने असम की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लिया था. जिसमें पराग के बल्ले से खूब रन निकले. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे. उन्होंने अपनी फॉर्म को आईपीएल 2024 में भी जारी रखा. सीज़न में खेले गए 15 मैच में पराग ने 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का हेडकोच बनना हुआ तय, तो इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती, लेना पड़ेगा क्रिकेट से संन्यास!