team-india-started-training-for-t20-world-cup-2024-video-of-practice-viral

टीम इंडिया (Team India) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका की सिटी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. आईपीएल 2024 के समाप्त होने के बाद सभी टीम के खेमें के साथ जुड़ गए हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने कोच और ट्रेनर सोहम देसाई की रेख देख में कड़ा अभ्यास किया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो खुद BCCI ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने शुरू की ट्रेनिंग

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शुभारंभ 2 जून से होने जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना ओपनिंग मुकाबला खेलेगी.
  • जिसमें 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले ट्रेनर सोहम देसाई ने भारतीय खिलाड़ी ने को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया.
  • जिसका वीडियो BCCI ने एक्स पर सांझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है सभी खिलाड़ी वार्मअप करते दिख रहे हैं.

मिशन मूड में जुटे भारतीय खिलाड़ी

  • IPL 2024 के बाद टीम इंडिया के सभी चुने गए खिलाड़ी न्यूयॉर्क में एकत्रिक हो गए हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 अलग-अलग बेंच में अमेरिका पहुंची है.
  • रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
  • अपने पहले मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) मिशन में जुट गए हैं.
  • बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों ने पहले सेशन में जमकर फुटबॉव और रनिंग में हिस्सा लिया.

हार्दिक-बुमराह समेत इन प्लेयर्स ने भी जमकर बहाया पसीना

  •  हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठ रहे थे कि वह टीम के साथ नहीं जा रहे हैं क्या? लेकिन, लेटेस्ट अपडेट ये है कि वह भारतीय खेमे से जुड़ गए हैं.
  • उन्होंने मैदान पर जमकर अभ्यास किया. इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, सूर्या भी नजर आए.
  • आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सभी खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास करना शुरू कर दिया.
  • जिसे टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी की रूप में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: पानी पिलाने लायक भी नहीं ये खिलाड़ी, फिर भी सेटिंग से T20 वर्ल्ड कप 2024 में बनाई जगह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...