Shahid Afridi ने T20 विश्व कप 2024 से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं पाकिस्तान समेत इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल 
Shahid Afridi ने T20 विश्व कप 2024 से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं पाकिस्तान समेत इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल 

Shahid Afridi: वेस्टइंडीज में 2 जून से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत होने जा रही है. जहां 20 क्रिकेट टीमों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. टीम इंडिया अपने अभियान की आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो चुकी है.

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बड़ी प्रतिक्रिया क्रिया सामने आई है. उन्होंने टूर्नामेंट से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और उन चार टीमों के नाम का खुलासा कर दिया है जो टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल का सफर तय कर सकती है.

Shahid Afridi ने इन 4 टीमों पर खेला बड़ा दांव

  • पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के टी20 विश्व कप 2024 का ब्रेंड अंबेसडर चुना गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
  • उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम का बड़ा खुलासा कर दिया है.
  • अफरीदी के मुताबिक पाकिस्तान टॉप-4 में जगह बना सकती है. जबकि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ- साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को भी चुना है जो इस साल सेमीफाइनल का रास्ता तय कर सकती है.

एंबेसडर बनाए जाने पर तोड़ी चुप्पी

  • क्रिकेट की दुनिया में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) बड़े खिलाड़ियों में एक है. उनके नाम 37 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
  • पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 खिताब जीता था. जिसमें अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया.
  • जिसके लिए प्लेऑफ द  मैच भी चुना. वही साल 2024 में उन्हें टी20 विश्व कप 2024 का ब्रेंड एंबेसडर चुना गया है. जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा,

”आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप एक ऐसा इवेंट है, जो मेरे दिल के काफी करीब है. पहले संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से लेकर 2009 में ट्रॉफी जीतने तक, मेरे करियर की कुछ पसंदीदा हाइलाइट्स इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा करने से आई हैं.”

IND vs PAK के लिए हैं उत्साहित

  • भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को हाइबोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए फैंस नहीं दिग्गज खिलाड़ी भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
  • शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी इस मैच को मिस नहीं करना चाहेते हैं. वह भी इस मैच को देखने के लिए फैंस की तरह इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

“हाल के वर्षों में टी20 विश्व कप बहुत मजबूत हुआ है और मैं इस संस्करण का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं, जहां हम पहले से कहीं अधिक टीमें, अधिक मैच और यहां तक कि अधिक ड्रामा दिखेगा. मैं 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हूं.”

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा के लिए दुश्मन बने बाबर आजम, किया कुछ ऐसा हिटमैन को आ जाएगा गुस्सा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...