Abhishek Sharma, Rohit Sharma, Team India

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब अपने करियर के अंतिम वर्षों में चल रहे है. वह 37 साल के हैं. वह जल्द ही रिटायर भी हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया में कौन संभालेगा ये बड़ा सवाल है. हाल ही में आईपीएल 2024 से एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसका प्रदर्शन बेहद शानदार है.

इस खिलाड़ी ने पूरे सीजन में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपनी तूफानी और शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी काफी असरदार है. पूरी संभावना है कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस खतरनाक ओपनर को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

ये खिलाड़ी ले सकता है Rohit Sharma की जगह

  • दरअसल, जो खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकता है वह कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा हैं.
  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच क्वालीफायर 2 मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 36 रनों से जीत हासिल की.
  • साथ ही फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है. राजस्थान के खिलाफ इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा.
  • लेकिन पूरे सीजन अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले अभिषेक शर्मा का योगदान बेहद खास और महत्वपूर्ण रहा.
  • हालांकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सनराइजर्स को मैच जिताया. उनके शानदार प्रदर्शन ने जरूर भारतीय सिलेक्टर का ध्यान खींचा होगा.

अभिषेक शर्मा कर सकते हैं जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू

  • मालूम हो कि अभिषेक शर्मा ने पूरे आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाया था.
  • उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आक्रामक और बेहद तूफानी शुरुआत दी थी.
  • अभिषेक ने पारी की शुरुआत करते हुए ट्रेविस हेड के साथ मिलकर आक्रामक अंदाज में कई पारियां खेली है. आपको बता दें कि सनराइजर्स ने आईपीएल 2024 में पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है.
  • साथ ही आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन भी बनाया. ये रिकॉर्ड बनाने का श्रेय अभिषेक और ट्रेविस हेड की जोड़ी को ही जाता है.
  • 24 साल के अभिषेक को आईपीएल में ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम जल्द ही भारतीय टीम में डेब्यू करके मिल सकता है. साथ ही उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2024 में हालिया प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 34 की औसत और 207 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए,
  • इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले. इन तीन अर्धशतकों में उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों में बनाया गया अर्धशतक भी शामिल है.
  • इसके अलावा उन्होंने इन मैचों में दो विकेट भी लिए हैं. ऐसे में वो आने वाले दौर में हिटमैन के बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: आखिर चंद महीने में ऐसा क्या हुआ, जो नफरत में बदल गया हार्दिक पांड्या और नताशा का प्यार? जानिए क्यों तलाक तक पहुंची बात