Ambati Rayudu ने अब RCB को बताई गलती, बताया क्यों 17 साल से ट्रॉफी नहीं जीत पा रहे हैं विराट कोहली
Ambati Rayudu ने अब RCB को बताई गलती, बताया क्यों 17 साल से ट्रॉफी नहीं जीत पा रहे हैं विराट कोहली

Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. जिसके बाद विराट कोहली ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया था. रायुडू को विराट का यह एग्रेशन रास नहीं आया. जब आरसीबी को राजस्थान ने हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया तो अंबाती का रिएक्शन सामने आया था.

जिसमें उन्होंने बैंगलोर की हार पर तंज करते हुए कहा था आक्रोश दिखाने से ट्रॉफियां नहीं जीती जाती. उसके बाद RCB के फैंस पर रायुडू पर जमकर गुस्सा निकाला था. वहीं अब उन्होंने फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि RCB पिछले 17 सालों से IPL का टाइटल क्यों नहीं जीत पा रही है.

Ambati Rayudu ने अब RCB को बताई गलती

  • RCB की टीम आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में एक है. लेकिन, पिछले 17 सालों से इस टीम के समर्थक ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं.
  • आखिरकार वह साल कौन सा होगा जब बैंगलोर के हाथों में आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी होगी.
  • अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने RCB पर तंज  कसने के बाद फैंस से दयालुता दिखाई और उनके सपोर्ट में खड़े हुए नजर आए.
  • इसके अलावा उन्होंने टीम की गलतियां भी बचाई. जिसकी वजह से आरसीबी की टीम टाइटल नहीं जीत पा रही है. रायुडू ने एक्स पर लिखा,

”मैं वास्तव में उन सभी आरसीबी समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है. यदि प्रबंधन और लीडरशिप के पास व्यक्तिगत मील के पत्थर से पहले टीमों के हित होते तो. RCB ने कई खिताब जीते होते.

मेगा ऑक्शन में बड़े प्लेयर्स को शामिल करने का दिया इशारा

  • साल 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा. जिसकी नालामी के लिए मेगा ऑक्शन होगा. जिसमें फ्रेंचाइडियों का पर्स बढ़ जाएगा.
  • ऐसे में आरसीबी की कोशिश होगी कि नामचिन और अच्छे गेंदबाजों को टीम में जोड़ा जाए. इस सीजन बैंगलोर की गेंदबाजी सबसे खराब रही है. सिराज भी फॉर्म में नहीं दिखे.
  • मेगा ऑक्शन से पहले अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने RCB को राय दी और एक्स पर लिखा,

बस याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अपने प्रबंधन को उन खिलाड़ियों को लाने के लिए बाध्य करें जो टीम के हितों को पहले रखेंगे. मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है.”

टूर्नामेंट से बाहर होने पर रायुडू ने उड़ाया था मजाक

  • चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स के खाते में कोई भी ट्रॉफी नहीं है.
  • अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) पिछले साल चैंपियन CSK की टीम का हिस्सा रहे हैं. इस बार उनकी टीम फाइनल तक का रास्ता तय नहीं कर सकी.
  • RCB से हारने के बाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.  आरसीबी भी राजस्थान से हार कार क्वालीफायर-2 में प्रवेश नहीं कर पाई. इस खुशी में रायुडू ने विराट कोहली एंड कंपनी का मजाक उड़ाया. इंस्टाग्राम पर CSK का एक फोटो शेयर किया और लिखा. पांच बार की चैंपियन टीम को याद दिला रहा हूं.

यह भी पढ़े: 3 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री करने वाला है 32 साल का ये स्टार खिलाड़ी, IPL 2024 में धमाल मचाने का मिलेगा इनाम?

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...