lsg can go for rohit sharma in ipl 2025 mega auction head coach justin langer revealed

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले खेल हो गया था. उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), जिसे उन्होंने 2013 से 2023 के बीच अपनी कप्तानी में 5 बार विजेता बनाया. उसी ने उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को ये पदभार सौंप दिया. फैंस को उम्मीद थी कि रोहित को टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सदमा लगेगा और वे शायद 17 वां सीजन मुंबई के लिए न खेलें. फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम और हार्दिक को काफी ट्रोल किया.

रोहित इस मुद्दे पर कभी नहीं बोले और वे जारी सीजन में मुंबई के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर खेल भी रहे हैं. लेकिन ये तय है कि 2025 (IPL 2025) में होने वाले मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल होंगे. इस खबर ने सभी फ्रेंचाइजियों के चेहरे पर खुशी ला दी है और हिटमैन को अपने पाले में करने के लिए कोई भी फ्रेंचाइजी किसी भी हद तक जा सकती है. ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में उनके लिए कौन सी टीम कितना प्रयास करती है. इसी बीच एक टीम की तरफ से रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर आई है.

ये टीम Rohit Sharma को जोड़ने के लिए तैयार

  • आईपीएल 2024 के बीच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का एक इंटरव्यू आया है. इस इंटरव्यू में एंकर लैंगर से पूछता है कि अगले साल मेगा ऑक्शन है.
  • आप किस खिलाड़ी के लिए जाना चाहेंगे. कुछ देर सोचने के बाद लैंगर यही सवाल एंकर से पूछते हैं. जवाब में एंकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लेता है.
  • इसके बाद लैंगर कहते हैं कि आप अगर रोहित शर्मा से डील करा दें तो हम उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं.
  • लैंगर के इस बयान से साफ है कि मेगा ऑक्शन में लैंगर और एलएसजी की नजर भी रोहित शर्मा पर रहेगी.

इस वजह से पीछे हटी थी डीसी

  • आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जब मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटाया था उस समय दिल्ली कैपिटल्स ने उनसे टीम से जुड़ने के लिए संपर्क किया था.
  • खबरों के मुताबिक हिटमैन दिल्ली का कैपिटल बनने के लिए तैयार भी थे. लेकिन मुंबई इंडियंस ने ट्रांसफर फिस के रुप में डीसी से बड़ी रकम की मांग की थी.
  • एक सीजन के लिए बड़ी रकम देने से बेहतर टीम ने मेगा ऑक्शन में रोहित के लिए बोली लगाने का सोच और इसी वजह से पीछे हट गई.
  • IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली रोहित शर्मा के लिए बड़े दावेदार के रुप में उतरेगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: आधे टूर्नामेंट से पहले हो गया साफ, इन दो टीमों का प्लेऑफ में जाना है कंफर्म, छू भी नहीं सकती बाकी टीमें

रोहित के लिए क्यों बैचेन हैं सभी फ्रेंचाइजी?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बेशक मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया है लेकिन बाकी 9 फ्रेंचाइजी हिटमैन की वैल्यू को अच्छी तरह समझती हैं.
  • रोहित सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं. रोहित मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट का वो बड़ा ब्रांड हैं जिनके जुड़ते ही किसी भी टीम की फैन फॉलोइंग और ब्रांड वैल्यू बढ़ जाएगी.
  • किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए ब्रांड बनना सबसे बड़ा सपना होता है जो रोहित के जुड़ने से पूरा हो जाएगा.
  • इसके अलावा रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं जिसका सबूत वे मुंबई को 5 बार आईपीएल जीताकर और भारतीय टीम को एशिया कप, निदाहास ट्रॉफी जीताने के अलावा विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुँचाकर साबित कर दिया है.
  • तीसरा और सबसे बड़ा कारण रोहित को टीम में लेने का ये है कि वे मौजूदा समय में दुनिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में के एक हैं और कुछ ही ओवर में विपक्षी टीम से मैच छीन लेने की क्षमता रखते हैं.
  • बात अगर उनके आईपीएल रिकॉर्ड की करें तो 247 मैचों की 242 पारियों में 1 शतक और 42 अर्धशतक लगाते हुए वे 130 की उपर की स्ट्राइक रेट से 6329 रन बना चुके हैं.
  • ब्रांड, कप्तान, बेहतरीन बल्लेबाज ये तीन चीजे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में हैं जिस वजह से वे आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: भारत का डिफेंस मिनिस्टर बन सकता है ये खिलाड़ी, वायरल वीडियो में किया गया चौंकाने वाला दावा