PBKS vs SRH: SRH को रौंदने के लिए शिखर धवन इस खिलाड़ी की देंगे बलि, पंजाब की प्लेइंग-XI में मचेगी खलबली
PBKS vs SRH: SRH को रौंदने के लिए शिखर धवन इस खिलाड़ी की देंगे बलि, पंजाब की प्लेइंग-XI में मचेगी खलबली

PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहाली 9 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने 4 में से 2 मैच जीते हैं. एसआरएच बेहतर रन रेट की वजह से जहां 5 वें स्थान पर है वहीं पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है. दोनों टीमों ने अपना आखिरी मैच जीता था.

हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में सीएसके को हराया था तो पंजाब ने अहमदाबाद में गुजरात को शिकस्त दी थी. जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक होगा. आईए देखते हैं इस मैच में पंजाब किंग्स किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स के संभावित टॉप ऑर्डर पर नजर

  • पंजाब किंग्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरेस्टो की जोड़ी नजर आ सकती है.
  • शिखर धवन गुजरात के खिलाफ फ्लॉप जरुर रहे थे लेकिन उनका सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे 4 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 138 रन बना चुके हैं.
  • वहीं बेयरेस्टो को भी पिछले में अच्छी शुरुआत मिली है. टीम हैदराबाद के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेगी. वे 4 मैचों में 81 रन बना सके हैं.
  • प्रभसिमरन सिंह और सैम करन को तीसरे और चौथे नंबर पर भेजा जा सकता है.  प्रभसिमरन ने 4 मैचों में 105 और सैम ने इतने ही मैचों में 91 रन बनाए हैं.

PBKS vs SRH: संभावित मीडिल ऑर्डर पर एक नजर

  • गुजरात के खिलाफ पंजाब के मीडिल ऑर्डर ने कमाल किया था. शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए थे जितेश शर्मा और सिकंदर रजा ने क्रमश: 16 और 15 रन की पारी खेली थी.
  • बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने भी 17 गेंदों में जोरदार 31 रन बनाए थे. हैदराबाद के खिलाफ ये ही बल्लेबाज पंजाब किंग्स की मीडिल ऑर्डर का हिस्सा हो सकते हैं.
  • अगर लियाम लिविंग्सटन की इंजरी से रिकवर कर गए तो वे सिंकदर रजा को रिप्लेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मयंक यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है टीम इंडिया में पहले डेब्यू करने का असली हकदार, IPL 2024 में खूब मचाया तहलका

PBKS vs SRH: इन गेंदबाजों को मौका

  • पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा को तेज गेंदबाज के रुप में प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है.
  • वहीं स्पिनर के रुप में हरप्रीत बराड़ पहली पसंद होंगे. हर्षल पटेल या फिर राहुल चाहर में किसी एक मौका मिल सकता है.
  • 4 मैचों में 6 विकेट लेकर कगिसो रबाडा इस सीजन में पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

PBKS vs SRH: संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/ लियाम लिवंग्सटन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल/ राहुल चाहर

ये भी पढ़ें- पैट कमिंस या संजू सैमसन? कौन है IPL 2024 में बेस्ट कप्तान, स्टीव स्मिथ ने दिया चौंकाने वाला जवाब