kane williamson made a revelation on david millers injury and break silence on shubman gill captaincy

Kane Williamson: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) पिछले सीजन इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी समय मैदान से बाहर रहना पड़ा था. लेकिन, करीब 1 साल बाद केन IPL में वापसी कर चुके हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया.

इस दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को रिप्लेस किया था. जो इंजरी के चलत टीम से बाहर हैं. अब उन्हीं की चोट को लेकर विलियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने नए कप्तान शुभमन गिल की कैप्टेंसी पर भी अपनी राय साझा की.

Kane Williamson ने डेविड मिलर की इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

  • गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स के बीच बीते दिन मैच खेला गया. जिसमें कप्तान शुभमन गिल के खेमे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला.
  • विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर एकादश का हिस्सा नहीं बन सके. कप्तान ने उनके बाहर होने का कारण नहीं बताया.
  • हालांकि, लंबे समय के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैच के दौरान बातचीत करते हुए मिलर की इंजरी पर बड़ा खुलासा किया.
  • इनिंग ब्रेक में केन से मिलर की इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ”वापस आकर अच्छा लग रहा है. डेविड मिलर को एक या दो सप्ताह के लिए खोना शर्मनाक है. कुल मिलाकर प्रतिस्पर्धी, उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज दूसरे हाफ में काम कर सकते हैं”.

शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े जमकर कसीदें

  • हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में अभी तक गुजरात को 2 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गिल की कप्तानी पर अपनी राय साझा की. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

”गिल ने अभी शुरुआत की है, एक शानदार क्रिकेट दिमाग, एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, उदाहरण के साथ नेतृत्व करते हैं, वह अनुभव के साथ बढ़ते रहेंगे.”

केन विलियमसन की वापसी रही साधारण

  • केन विलियमसन पिछले साल आईपीएल में फिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें बीच आईपीएल से बाहर होना पड़ा.
  • लेकिन, GT के लिए अच्छी खबर यह कि शुरूआती 2 मैच मिस करने के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हो चुकी है. लेकिन, उनकी वापसी कोई यादगार नहीं, केन रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.
  • उन्होंने पंजाब के खिलाफ 22 गेंदों में 26 रन बनाए. ऐसे में उनसे उम्मीद की जाती है कि डेविड मिलर की गैर मौजूदगी में जल्द से जल्द लय हासिल करना चाहेंगे. ताकि वो टीम को अच्छी मजबूत शुरुआत दिला सकें.

यह भी पढ़े; गेंदबाजी छोड़ युजवेंद्र चहल ने पकड़ी मिस्त्री की जॉब, तो रियान के साथ मटके से पानी ढो रहे ट्रेंट बोल्ट, तस्वीरें हुई वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...