IPL 2024 के बाद उमरान की तरह Mayank Yadav पर भी मेहरबान हो सकती है BCCI, इस सीरीज में दे सकती है डेब्यू का मौका
IPL 2024 के बाद उमरान की तरह Mayank Yadav पर भी मेहरबान हो सकती है BCCI, इस सीरीज में दे सकती है डेब्यू का मौका

Mayank Yadav: उमरान मलिक ने 2022 में अपनी बेहतरीन तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया में डेब्यू किया. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. वजह थी उनकी गेंदबाजी का लाइन और लेंथ से भटक जाना. वह तेजी से गेंदबाजी करते हैं. लेकिन अक्सर वह अपनी लाइन और लेंथ से भटक जाते हैं.

लेकिन आईपीएल 2024 से एक ऐसा गेंदबाज सामने आया है, जिसकी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ के साथ-साथ स्पीड का भी खजाना है. ये खिलाड़ी हैं एलएसजी के मयंक यादव, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाया है. अधिक संभावना है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. ऐसे में आइए आपको बताए बीसीसीआई उन्हें कब डेब्यू का मौका देगा .

इस सीरीज से Mayank Yadav की हो सकती है एंट्री

  • मालूम हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav)ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर दिया .
  • डेब्यू मैच में ही उन्होंने शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक दिया. 22 साल के मयंक को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
  • फिर दूसरे मैच में भी तेज गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ग्लेन मैक्सवेल और कामारू ग्रीन जैसे आरसीबी के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

भारत-जिम्बाब्वे के बीच होने वाली है सीरीज

  • मयंक यादव (Mayank Yadav)की शानदार और तेज गेंदबाजी का लोहा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मान चुके हैं.
  • सिर्फ ब्रेट ली ही नहीं बल्कि कई पूर्व खिलाड़ियों ने मयंक की तारीफ की है. साथ ही उनके जल्द ही इंटरनेशनल डेब्यू की संभावना जताई है.
  • इस बात की ज्यादा संभावना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मयंक को बीसीसीआई आजमा सकती है.
  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
  • इन पांच मैचों की सीरीज में बीसीसीआई द्वारा युवा खिलाड़ियों को आजमाने की संभावना ज्यादा है, खासकर उन खिलाड़ियों को जिनके पास आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में बीसीसीआई मयंक को भी आजमा सकती है.

Mayank Yadav ने 2 मैचों में 6 विकेट लिए

  • गौरतलब हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल में अब तक 2 मैच खेले हैं. उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट लिए.
  • उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आरसीबी के खिलाफ रहा, जब उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए.
  • आपको बता दें कि मयंक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
  • रफ्तार के धनी के साथ-साथ वह सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. इसका अंदाजा उनके पिछले दो मैचों को देखकर लगाया जा सकता है
  • अगर 22 साल का गेंदबाज पूरे आईपीएल सीजन में इसी तरह गेंदबाजी करता है. तो उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें : BAN vs SL: मेंडिस-करूणारत्ने ने बल्ले से बरपाया कहर, तो लाहिरू की गेंद पर नाचे बल्लेबाज, बांग्लादेश को 192 रन से रौंद श्रीलंका ने जीता दूसरा टेस्ट