Due to these 4 big reasons giving a chance to Mayank Yadav in T20 World Cup 2024 will prove to be foolish

Mayank Yadav: भारतीय खिलाड़ी मंयक यादव (Mayank Yadav) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए आईपीएल में 157 किलोमीटर की प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसके बाद वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर तरह-तरह के तर्क-वितर्क दिए जा रहे हैं. जबकि, कुछ फैंस और दिग्गज उनकी रफ्तार को देखने के बाद इतने उत्साहित हो गए हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल करने की मांग कर डाली है.

एशियाई देशों में यह दस्तूर लंबे समय से चला आ रहा कि 1-2 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया जाता है. लेकिन, इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही इन खिलाड़ियों का करियर इस कदर खत्म हो जाता है, कि नामो निशान का भी पता नहीं चलता. अब तक ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल चुके हैं. इसलिए हम आपको अपने इस लेख के जरिए कुछ ऐसे पहलुओं से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसकी वजह से मयंक यादव को इतनी जल्दी टीम इंडिया में डेब्यू नहीं देना चाहिए…

रफ्तार के दम पर Mayank Yadav को नहीं मिलेगी जगह

  • माना मयंक यादव (Mayank Yadav) के पास अच्छी रफ्तार है. वह 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.
  • लेकिन, क्या चयनकर्ता उन्हें रफ्तार के आधार पर टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सिलेक्ट कर लेंगे? क्या यह किसी भी आधार से संभव नजर आता है? क्योंकि IPL और इंटरनेशन क्रिकेट में जमीन आसमान का फर्क होता है.
  • उमरान मलिक को भी मयंक यादव की तरह रफ्तार के दम रातो-रात हीरो बना दिया गया था. उसके बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसे कुटाई हुई यह बताने की किसी कोई जरूरत नहीं है. हालात अब ऐसे हो गए हैं कि उमरान को सीरीज में भी मौका मिलना मुश्किल हो गया है.
  • ऐसे में चयनकर्ता को मयंक यादव को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करने की जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है कोई अनुभव

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2024 में शामिल होने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे. उनके पास इंटरनेशन क्रिकेट तो बहुत दूर की बात है.
  • फिलहाल उनके पास नेशनल क्रिकेट में खेलने का भी अनुभव नहीं है. टी20 विश्व कप में मिचेल स्टार्क, हारिस रऊफ जैसे बड़े से बड़े गेंदबाजों को मार खाते हुए देखा गया है जिन्होंने विश्व भर में काफी क्रिकेट खेला है. बावजूद इसके उनकी आईपीएल लीग कैसे रिमांड ली जा रही है ये किसी से छिपा नहीं है.
  • ऐसे में मंयक यादव इस मामले में बिल्कुल अनुभवहीन है. इसलिए चयनकर्ता उनको टीम इंडिया में जल्द से जल्द डेब्यू देने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.

विदेशी दौरे पर बॉलिंग करना नहीं होगा आसान

  • सोशल मीडिया का दौर है. कई बार चयनकर्ता फैंस के दबाब में आकर खिलाड़ियों को शामिल भी कर लेते हैं. उसका बुरा परिणाम टीम को भुगतना पड़ता है.
  • क्योंकि, क्रिकेट में अनुभव लगातार खेलने से मिलता है. इसे किसी बाजार से नहीं खरीदा जा सकता है. मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल में भारतीय पिचों पर ही बॉलिंग की है. वह यहां की कंडीशन को थोड़ा बहुत परख सकते हैं.
  • लेकिन, विदेशों में बॉलिंग करना बिल्कुल अलग अनुभव होता है. वेस्टइंडीज की स्लो पिचों पर यादव ज्यादा कारगर साबित नहीं होंगे.
  • क्योंकि, शॉर्ट लेंथ का फाफी इस्तेमाल करते हैं. आईपीएल में उन्हें इसका फायदा मिल जाता, लेकिन, टी20 विश्व कप में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों का मंयक होंगे सॉफ्ट टारगेट

  • मान भी लिया जाए कि मयंक यादव (Mayank Yadav) को टी20 विश्व कप में चयनकर्ता मौका दे सकते हैं. लेकिन इसके चांस बेहद कम ही नजर आते हैं.
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में देखा गया है कि माइंड गेंम काफी खेला जाता है. विपक्षी टीम के बल्लेबाज ऐसे सॉफ्ट टारगेट को अपना निशाना बनाते हैं जो अनुभवहीन हो.
  • जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी ना की हो. मंयक यादव इन सब चुनौतियों पर खरा उतरते हैं. ऐसे में उनके ओवर में काफी रन बटोरे जा सकते हैं.
  • उन्होंने अभी भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वह इस कंडीशन को कैसे हैंडल करेंगे. इसका तो भगवान ही मालिक है.
  • इसका सबसे बड़ा उदाहरण वरूण चक्रवर्ती के तौर पर लिया जा सकता है, जिन्हें आईपीएल से सीधा टी20 वर्ल्ड कप की टिकट मिल गई थी.
  • लेकिन इसका नतीजा क्या हुआ इसका गवाह पूरा विश्व है. आज हालात ऐसे हैं कि चक्रवर्ती टीम में जगह बनाने को तरस रहे हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2024 के बीच इस खिलाड़ी ने CSK को दिया धोखा! अचानक टीम का साथ छोड़ पहुंचा अपने देश, सामने आई वजह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...