Mayank Yadav: ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा", 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल
Mayank Yadav: ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा", 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में एलएसजी को अपनी पहली जीत मिल गई है. अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में एलएसजी ने पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) को 21 न से हराया. पंजाब को जीतने के लिए 200 रन की जरुरत थी. पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत शानदार की थी और पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 102 रन जोड़ दिए.

लेकिन इसके बाद युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने मैच ही पलट दिया और घातक गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक कर 3 विकेट लेते हुए पंजाब की कमर तोड़ दी. इन झटकों से पंजाब उबर न सकी और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना सकी और 21 रन से मैच हार गई.  पंजाब की सीजन के तीसरे मैच में ये लगातार दूसरी हार थी.

Mayank Yadav की घातक गेंदबाजी से सामने ढ़ेर हुए पंजाब के शेर

  • एलएसजी की तरफ से मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • 21 साल के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच बेहतरीन गेंदबाजी की और फैंस के साथ साथ क्रिकेट एक्सर्ट्स को भी प्रभावित किया.
  • मयंक (Mayank Yadav) ने अपने 4 ओवर में 8 बार 150 या उससे अधिक की स्पीड से गेंद फेंकी. उनकी सबसे तेज गेंद 156 की रही.
  • उनकी इस तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ मैच में आई और एक समय हाथ से फिसल चुके मैच को अपने कब्जे में किया.
  • मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. मयंक को जॉनी बेयरेस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा का विकेट मिला.

डिकॉक, पूरन और पांड्या की धमाकेदार पारी

  • लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टॉप ऑर्डर में कप्तान केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल और मार्कस स्टोइनिस नहीं चले.
  • ऐसा लग रहा था कि टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुँच पाएगी लेकिन क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक और निकोलस पूरन के साथ क्रुणाल पांड्या की तूफानी पारी ने एलएसजी को 8 विकेट के नुकसान पर 199 तक पहुँचा दिया.
  • डि कॉक ने 38 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 54 रन बनाए.
  • पूरन ने 21 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 42 और क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों पर 4 चौके 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए.

शिखर धवन की पारी बेकार

  • 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले.
  • लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने उनपर दबाव बनाया और वे भी आउट हो गए.
  • दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग मिलने की वजह से पंजाब को जीता हुआ मैच 21 रन से गंवाना पड़ा और धवन की बेहतरीन पारी बेअसर साबित हुए.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी खबर, इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की!

सैम कुर्रन की शानदार गेंदबाजी

  • एलएसजी ने बेशक 199 रन बना दिए लेकिन पंजाब किंग्स की तरफ से ऑलराउंडर सैम करन ने रनों के इस तूफान में बेहतरीन गेंदबाजी की.
  • करन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. देवदत्त पड्डिकल, आयुष बडोनी और रवि विश्नोई उनके शिकार बने.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा कदम, पूर्व कप्तान को दोबारा मिल सकती है टीम की जिम्मेदारी