rcb-lost-against-kkr-by-7-wicket-poor-bowling-performance-mohammed-siraj-yash-dayal-alzarri-joseph
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

RCB: शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 10वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने बेंगलुरु को हराकर आईपीएल 2024 में घरेलू टीम की जीत का सिलसिला तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने 183 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नतीजा ये हुआ कि केकेआर ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में बेंगलुरु टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही.

लेकिन गेंदबाज़ी बहुत निचले स्तर की और लचर थी. यही कारण कि टीम 182 के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी. केकेआर के खिलाफ मैच में बेंगलुरु टीम के लगभग हर गेंदबाज का प्रदर्शन खराब रहा. लेकिन तीन गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद ही निचले स्तर का था. इन तीनों की वजह से ही फाफ डु प्लेसिस की टीम को हार मिली. आइए जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में…

इन तीन गेंदबाजों की वजह से हारी RCB

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज आरसीबी (RCB) के मुख्य गेंदबाज हैं. लेकिन उनकी  खराब गेंदबाजी के कारण बेंगलुरु की टीम ने शुरुआत से ही काफी रन दिए, जिसके कारण मैच में हार हुई.  आपको बता दें कि सिराज ने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत की थी. फिलिप साल्ट ने सिराज के पहले ही ओवर में काफी रन कूटे. साल्ट ने सिराज के पहले ही ओवर में 18 रन कूट दिए, जिससे केकेआर को शुरुआत से ही मोमेंटम मिल गया. फिर बाद के ओवरों में भी सिराज की गेंदबाजी खराब दिखी. अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 3 ओवर में 15 रन की इकॉनमी से 47 रन दिए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: गंभीर की इस एक चालाकी के आगे कोहली ने टेके घुटने, 83 रन की पारी गई बेकार, 7 विकेट से मिली हार

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse