MIW vs RCBW: एलिस पैरी के तूफान के बाद ऋचा की आंधी, हरमनप्रीत की ये गलती मुंबई को पड़ी भारी, RCB की प्लेऑफ़ में धमाकेदार एंट्री
MIW vs RCBW: एलिस पैरी के तूफान के बाद ऋचा की आंधी, हरमनप्रीत की ये गलती मुंबई को पड़ी भारी, RCB की प्लेऑफ़ में धमाकेदार एंट्री

MIW vs RCBW WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के 19 वें मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी को जीत के लिए 114 रन की जरुरत थी. टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 115 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की और धमाकेदार तरीके से प्लेऑफ में एंट्री की. आरसीबी की जीत की हीरो एल्सी पेरी और ऋषा घोष रहीं दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 74 रन जोड़ बैंगलोर को जीत दिलाई. पेरी 40 और घोष 36 पर नाबाद रहीं. मुंबई की 8 वें मैच में ये तीसरी हार थी जबकि बैंगलोर की 8 मैच में चौथी जीत थी.

MIW vs RCBW: पेरी और घोष जीत दिलाकर ही लौटीं

Ellyse Perry Richa ghosh
Ellyse Perry Richa ghosh

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम मे 39 के स्कोर पर सोफी मोलिनेक्स, स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन के रुप में तीन विकेट गंवा दिए. उस समय ऐसा लग रहा था कि कम स्कोर वाले मैच में भी आरसीबी मुश्किल में पड़ सकती है लेकिन आज के दिन जैसे एल्सी पेरी के नाम था. इस खिलाड़ी ने ऋषा घोष के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 76 रन जोड़ आरसीबी को मैच में शानदार जीत दिला दी. पेरी ने 38 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं उनकी जोड़ीदार ऋषा घोष ने 28 गेंद में 2 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 36 रन बनाए.

हरमनप्रीत कौर की गलती पड़ी भारी

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

113 रन के स्कोर पर भी मुंबई इंडियंस आरसीबी को कड़ी टक्कर दे सकती थी लेकिन मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर यहां चूक गईं. बल्लेबाजी में फ्लॉप रही हरमन कप्तानी में भी गलती कर गई. दरअसल, बैंगलोर की पारी के शुरुआती ओवरों में पिच स्पिनर्स को सपोर्ट कर रही थी लेकिन हरमन ने तेज गेंदबाजों को आक्रमण पर लगाया. इस फैसले ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को को पिच पर सेट होने का मौका दे दिया जो अंत में मुंबई की हार का कारण बन गया.

शबनम इस्माइल रही श्रेष्ठ गेंदबाज

Shabnim Ismail
Shabnim Ismail

113 रन का बचाव करने उतरी मुंबई इंडियंस की गेंदबाज प्रभावी नहीं रही. यही वजह रही कि शुरुआती झटके के बाद बैंगलोर उबर गई और आसानी से 7 विकेट की जीत हासिल कर सकी. महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाली शबनम इस्माइल (Shabnim Ismail) मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रही. वे सिर्फ एक ही विकेट ले सकीं लेकिन उन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन दिए जिसकी वजह से बैंगलोर शुरुआती ओवर में थोड़ा दबाव में थी.

MIW vs RCBW: एल्सी पेरी ने रचा इतिहास

Ellyse Perry
Ellyse Perry

मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MIW vs RCBW) के बीच खेला गया ये मैच आरसीबी की गेंदबाज एल्सी पेरी (Ellyse Perry) की एतिहासिक गेंदबाजी के लिए याद किया जाएगा. पेरी ने मैच में लीग के इतिहास की श्रेष्ठ गेंदबाजी की. 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर एल्सी पेरी ने मुंबई इंडियंस के 6 बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा. उनके शिकार में ओपनर सजीवन साजना, नेट सेवियर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर, एमिलिया केर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर रही. लीग के इतिहास में अभी तक किसी भी गेंदबाज ने 6 विकेट नहीं लिए थे.

MIW vs RCBW: 113 पर ढेर हुए मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians Women
Mumbai Indians Women

एल्सी पेरी की ऐतिहासिक गेंदबाजी के सामने मुंबई इंडियंस ढेर हो गई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी को मजबूर मुंबई इंडियंस को शुरुआत तो अच्छी मिली और हिली मैथ्यूज के साथ सजीवन साजना ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की लेकिन ये साझेदारी टूटने के बाद मुंबई कैंप में तू चल और मैं आई वाली स्थिति नजर आई. इसकी वजह एल्सी पेरी ही थी .

उनके 6 विकेट के अलावा सोफी मोलिनेक्स, सोफी डिवाइन, शोभना आशा और श्रेयांका पाटिल ने 1-1 विकेट लिए. मैथ्यू, सजीवन और ब्रंट 10 के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रियंका बाला ही दो अंको में पहुँच सकी और नाबाद 19 रन बनाए. अगर ये 19 रन की पारी नहीं आई होती तो शायद ही मुंबई 100 का आंकड़ा छू पाती.

ये भी पढ़ें- “मुझे पसंद नहीं”, पाकिस्तान टीम से बगावत पर उतरे बाबर आजम, इस हरकत पर जमकर लगाई फटकार

ये भी पढ़ें- “उसे हर हाल में खिलाना चाहिए”, इस भारतीय खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश