Virat Kohli gets strict punishment from BCCI because of this he will not get even a single penny

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. अपने बेटे अकाय के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए उन्होंने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. कोहली के नाम वापस लेने के फैसले का बीसीसीआई ने सम्मान किया था. लेकिन अब उन्हें बोर्ड (BCCI) द्वारा उठाए एक अहम कदम से नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बोर्ड से विराट को मिल सकती है बड़ी सजा

BCCI- Jay Shah
BCCI- Jay Shah

बीसीसीआई (BCCI) ने भारत में टेस्ट क्रिकेट की महत्ता को बनाए रखने और युवा खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट के प्रति गंभीर रखने के लिए प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की 4-1 से जीत के बाद बोर्ड के सचिव जय शाह ने ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेटिव स्कीम’ (Test Cricket Incentive Scheme) की घोषणा की है.

इस योजना के तहत अगर कोई खिलाड़ी के सीजन के 50 प्रतिशत या उससे अधिक मैचों में प्लेइंग XI का हिस्सा होता है या फिर टीम में होता है तो उसे मैच फिस के अतिरिक्त 2 गुणा और 3 गुणा फिस बोर्ड देगा. ये स्कीम 2022-2023 सत्र से ही लागू कर दी गई है. इसका अर्थ ये हुआ कि पिछले सत्र में कुल टेस्ट के 50 या 75 प्रतिशत से अधिक मैच खेलने या टीम में रहने वालों को बोर्ड द्वारा इंसेटिव स्कीम लाभ मिलेगा.

इंसेटिव के तहत कितनी राशि देगा बोर्ड

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बीसीसीआई ने जो ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेटिव स्कीम’ लागू की है उसके तहत सीजन में खेले जाने वाले कुल टेस्ट मैचों के 50 प्रतिशत से ज्यादा मैचों में अगर किसी खिलाड़ी की भागीदारी होती है तो उसे मैच फिस के अलावा प्रति मैच 30 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं टीम में रहते हुए प्लेइंग XI में मौका न मिलने की स्थिति में भी प्रति मैच 15 लाख रुपये मिलेंगे.

वहीं सीजन के कुल मैचों में 75 प्रतिशत से ज्यादा मैचों में प्लेइंग XI में शामिल रहने वाले खिलाड़ियों को मैच फिस के अलावा प्रति मैच 45 लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. प्लेइंग XI में जगह न मिलने के बावजूद अगर टीम में 75 प्रतिशत से अधिक मैचों के लिए नाम है तो प्रति मैच 22.5 लाख मिलेंगे.

Virat Kohli को हो सकता है नुकसान

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को पिछले सत्र का लाभ मिलेगा. लेकिन नए सत्र में उन्हें इंसेटिव स्कीम में नुकसान हो सकता है. दरअसल 1 अक्टूबर से शुरु हुए इस सत्र में भारतीय टीम ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं. 2 साउथ अफ्रीका और 5 इंग्लैंड के खिलाफ विराट सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट का हिस्सा रहे हैं. जारी सत्र में भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 टेस्ट और खेलने हैं.

अगर कोहली (Virat Kohli) इन सभी 4 टेस्ट में उपलब्ध रहते हैं तो इस सत्र में होने वाले कुल 11 में उनकी उपस्थिति सिर्फ 6 टेस्ट में होगी ऐसे में उन्हें 50 प्रतिशत वाली इंसेटिव मिल सकती है. 75 प्रतिशत से उपर वाली स्कीम में वे नहीं आ पाएंगे. वहीं अगर वे इन दोनों देशों के खिलाफ एक भी टेस्ट मिस करते हैं तो फिर उन्हें इंसेटिव का लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- BAN vs SL: मेंडिस का बल्ले से कोहराम, फिर नुवान तुषारा ने हैट्रिक लेकर बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, श्रीलंका ने 28 रन से जीता तीसरा टी20

ये भी पढ़ें- “उसको परेशानी होती है”, शुभमन गिल को इस नंबर पर खेलते देखना चाहते हैं उनके पिता, द्रविड़-रोहित से की खास अपील