sri lanka-beat-bangladesh-by-28-runs-in-ban-vs-sl-sri-3rd-t20i

BAN vs SL: 3 टी 20 मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. सिल्हट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया था. बांग्लादेश 19.4 ओवर में 146 रन पर सिमट गई और मैच 28 रन से हार गई. बांग्लादेश को उसी की धरती पर सीरीज हराना श्रीलंका क्रिकेट के लिए काफी अहम है और ये उनके टी 20 विश्व कप की मजबूत तैयारी को दिखाता है. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं…

BAN vs SL: कुशाल मेंडिस ने खेली तूफानी पारी

Kusal Mendis
Kusal Mendis

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के धुआंधार 86 रन की मदद से 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर 174 रन बना दिए. मेंडिस ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर सका. दासुन शनाका दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 19 रन बनाए.

BAN vs SL: नुवान तुषारा की हैट्रिक

Nuwan Thushara
Nuwan Thushara

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 24 रन पर ही अपने 5 बल्लेबाज खो दिए. श्रीलंका नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) ने पारी के चौथे ही ओवर में हैट्रिक लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी जिससे वे फिर नहीं उबर सके. अगर रोबेल हौसेन ने आखिर ने 30 गेंदों पर 7 छक्के लगाते हुए 53 रन की पारी नहीं खेली होती तो बांग्लादेश 100 के आसपास सिमट जाती. रोबले के अलावा सफरुल इस्लाम ने भी 31 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत बांग्लादेश 19.4 ओवर में 146 तक पहुँच सकी.

BAN vs SL: तुषारा और मेंडिस रहे श्रेष्ठ खिलाड़ी

Kusal Mendis
Kusal Mendis

नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. कुशाल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. 3 मैचों में मेंडिंस ने 2 अर्धशतक लगाते हुए 181 रन बनाए. तीसरे और निर्णायक मैच में उनकी 86 रन की पारी सीरीज की सर्वश्रेष्ठ पारी रही.

ये भी पढ़ें- “उसको परेशानी होती है”, शुभमन गिल को इस नंबर पर खेलते देखना चाहते हैं उनके पिता, द्रविड़-रोहित से की खास अपील

ये भी पढे़ं- IPL 2024 में आशीष नेहरा को 5.8 करोड़ का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, बीच सीजन दे जाएगा धोखा