Rinku Singh Avesh Khan and Khalil Ahmed celebrated Team India victory in the stadium IND vs PAK

Team India: विश्व कप 2024 के लिए जब भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ, तब रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को अंतिम 15 में शामिल नहीं किया गया. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया था. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में तीनों ही खिलाड़ी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे.

लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India)  के डग आउट में नहीं थे, बल्कि स्टेडियम की कुर्सियों पर बैठकर मैच का लुत्फ उठाया. मैच के बाद इन खिलाड़ियों ने भारत की जश्न शानदार अंदाज़ में बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Team India की जीत का जश्न

  • सांस रोक देने वाले इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक औसतन स्कोर बनाया. जिसके बाद कई इंडियंस फैंस भारत की हार तय मान चुके थे.
  • लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच की तस्वीर पलट दी और पाकिस्तान को धूल चटा दी. मैच देखने आए, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद ने स्टैंड पर खड़े होकर ही जश्न मनान शुरू कर दिया.
  • वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के जश्न में डूबे हुए हैं. इस दौरान तीनों ही खिलाड़ियों के चेहरे पर हंसी देखी जा सकती है.

यहां देखें वीडियो-

आईपीएल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में आवेश खान और खलील अहमद ने शानादार प्रदर्शन कर अपनी जगह को टी-20 विश्व कप के लिए सुनिश्चित किया था. आवेश ने इस सीज़ राजस्थान के लिए डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी भी की थी.
  • उन्होंने 16 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया था. वहीं खलील अहमद ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन खूब विकेट चटकाए थे. उन्होंने भी 14 मैच में 17 विकेट झटके थे.
  • वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम की ओर से लगातार रन बना रहे थे. लेकिन वे अपनी जगह भारतीय टीम के अंतिम 15 में पूरा नहीं कर सके.

ऐसा था मैच का हाल

  • भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19 ओवर में 119/10 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 12 गेंद में 13 और विराट कोहली ने 3 गेंद में 4 रन बनाकर चलते बने.
  • ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 6 चौके की मदद से 31 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 20 ओवर में 113/7 रन बना सकी.
  • मोहम्मद रिज़वान ने पाक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 44 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत