T20 World Cup 2024 की टीम का चयन होते ही इस खिलाड़ी से रूठी फॉर्म, अब कैसे कर पाएगा कमबैक
T20 World Cup 2024 की टीम का चयन होते ही इस खिलाड़ी से रूठी फॉर्म, अब कैसे कर पाएगा कमबैक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं। खबरें थीं कि कुछ दिन पहले उन्होंने विश्व कप टीम को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से अनौपचारिक मीटिंग की थी। इसमें कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हुई थी। वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एक खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले धाकड़ भारतीय गेंदबाज बिल्कुल फिट हो गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Rohit Sharma के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले राहत की खबर

  • भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • 21 वर्षीय गेंदबाज को लखनऊ ने पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में पहली बार मौका दिया। इस दौरान उन्होंने 27 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं हासिल की। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए भी वह काल साबित हुए।
  • मयंक यादव ने 14 रन दिए और तीन विकेट झटकी। ऐसे प्रदर्शन के बाद दोनों ही मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हालांकि, लखनऊ बनाम गुजरात मैच के दौरान वह चोटिल हो गए। पेट के निचले हिस्से में चोट के कारण वह कई समय से आईपीएल 2024 से दूर थे।
  • लेकिन अब उनको लेकर अच्छी खबर आई है, जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी राहत की सांस ली होगी। दरअसल, मयंक यादव को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

T20 वर्ल्ड कप टीम में होगा चयन!

  • उनकी हालिया फ़ॉर्म देखकर उम्मीद की जा रही है कि वह मार्की टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन उनकी चोट ने सभी की परेशानियों को बढ़ा दिया था। मगर अब स्पोर्टस्टार के हवाले से अपडेट आया है कि मयंक यादव खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
  • इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी बताया था कि मयंक यादव ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है। वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में चुना जाता है या नहीं।
  • अगर मयंक यादव का चयन विश्व कप टीम में होता है तो वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ताकत साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने कई धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट झटका है। बहरहाल, इसी के साथ बताते हुए चले कि एक मई को बीसीसीआई वर्ल्ड कप टीम अनाउन्स कर सकती है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां