IND vs CAN: कनाडा को रौंदकर भारत लगाएगा जीत का चौका, जानिए पिच-मौसम और प्लेइंग-XI समेत मैच की सभी जानकारी
IND vs CAN: कनाडा को रौंदकर भारत लगाएगा जीत का चौका, जानिए पिच-मौसम और प्लेइंग-XI समेत मैच की सभी जानकारी

IND vs CAN: कनाडा के खिलाफ मुकाबले से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने ग्रुप स्टेज का समापन करने वाली है। अबतक अविजित रही रोहित शर्मा की सेना सुपर-8 में एंट्री से पहले USA की धरती पर आखिरी मैच खेलने वाली है। जिसके बाद वेस्टइंडीज का रुख करेगी जहां उनका सामना अफगानिस्तान, संभावित रूप से बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। ऐसे में कनाडा के खिलाफ मैच एक अभ्यास के तौर पर लिया जा सकता है। जिसमें टीम इंडिया कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

भारतीय प्लेइंग-XI में हो सकता है बदलाव

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कनाडा के सामने प्लेइंग एलेवन से संयोजन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।
  • जिसके तहत अबतक फ्लॉप रहे रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।
  • जडेजा ने 3 मैचों को मिलाकर 3 ओवर गेंदबाजी की है और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया है। रनों का खाता भी खाली है हालांकि उनकी बल्लेबाजी सिर्फ पाकिस्तान वाले मैच में आई थी।
  • ऐसे में संभानवा है कि जडेजा को बाहर कर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। जिनका वेस्टइंडीज की पिचों पर खेलना लगभग तय है।

IND vs CAN: इस खिलाड़ी पर रहने वाली है नजरें

  • सभी फैंस की नजर इस मैच में विराट कोहली पर रहने वाली है।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अबतक 35 वर्षीय बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर 4 रन का रहा है जो पाकिस्तान के खिलाफ 1 चौके के रूप में आया था।
  • इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाया तो अमेरिका के सामने पहली गेंद पर आउट हो गए थे।
  • अब सभी को विराट कोहली से एक बड़ी का इंतजार है, इसके अलावा अब नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम से निकलकर भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है इस पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है।

IND vs CAN मैच के दौरान मौसम का हाल

  • फ्लोरिडा में मौसम भारत बनामन कनाडा मुकाबले में विलेन की भूमिका निभा सकता है।
  • सोशल मीडिया पर तैर रही ताजा तस्वीर बता रही है कि बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
  • इसके अलावा मौसम की जानकारी वाली सभी वेबसाइट ने औसतन 50 प्रतिशत बारिश का अनुमान दिखाया है।
  • स्थिति दिन चढ़ने के साथ खराब भी हो सकती है, लिहाजा मैच हो भी पाएगा या नहीं, होगा तो कितने ओवर का होगा इसको लेकर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हुआ है।
  • आपको बता दें कि टी20 मैच में नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों का 5 ओवर खेलना जरूरी है।

पिच पर बल्लेबाजों को राहत

  • भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला लौडर हिल हिल फ्लोरिडा के ब्रोवर्ड पार्क में खेला जाएगा।
  • ये मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए 244 रनों के लिए विख्यात है। जिसमें केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था।
  • बात की जाए इस मैदान पर हुए मैचों की तो 16 में 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है।
  • औसतन स्कोर इस पिच पर 170 रहने वाला है। यानि की खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। नसाऊ क्रिकेट्स स्टेडियम की धीमी पिच के बाद इस पिच पर बल्लेबाज राहत की सांस ले सकते हैं।

IND vs CAN: भारत का पलड़ा भारी

  • ये पहला मौका है जब भारत और कनाडा (IND vs CAN) एक दूसरे के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाले हैं।
  • जाहिर तौर से भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन उन्हें आरोन जॉन्सन और कलीम सना से बचकर रहना होगा।
  • जॉन्सन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी। दूसरी ओर कलीम सना का ओपनिंग स्पेल घातक साबित हो सकता है।

IND vs CAN: दोनों टीमों की संभावित टीम

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
  • कनाडा: आरोन जॉन्सन, नवनीत धालीवाल, प्रगत सिंह, निकोलस किर्टोन, श्रेयस मैवा, रवीन्द्रपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, डिलीयन हेलीगर, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

यह भी पढ़ें – रोहित-द्रविड़ के सबसे चहेते खिलाड़ी पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच गिरी गाज, अचानक किया पूरे टूर्नामेंट से बाहर