Virat Kohli Car Collection
Virat Kohli Car Collection

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने शानदार करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट कोहली को ‘किंग कोहली’ के नाम से भी जाना जाता है, जो सिर्फ क्रिकेट के मामले में ही नहीं, बल्कि कारों के मामले में भी किसी किंग से कम नहीं हैं. कोहली का कार कलेक्शन जबरदस्त हैं. उनके गैराज में एक से बढ़कर शानदार लग्जरी कारें मौजूद हैं. तो आइए विराट कोहली के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

कार कीमत
Audi R8 V10 Plus 2.72 करोड़ रुपये
Audi R8 LMX 2.97 करोड़ रुपये
Audi A8 L 1.58 करोड़ रुपये
Audi Q8 1.33 करोड़ रुपये
Audi Q7 81.18 लाख रुपये
Audi RS 5 1.11 करोड़ रुपये
Audi S5 80 लाख रुपये
Bentley Continental GT 4.04 करोड़ रुपये
Bentley Flying Spur 3.41 करोड़ रुपये
Range Rover Vogue 2.11 करोड़ रुपये
Renault Duster 13.59 लाख रुपये
Toyota Fortuner 37.58 लाख रुपये

ऑडी कलेक्शन (The Audi Collection)

Virat Kohli Cars
Virat Kohli Cars

विराट कोहली के कार कलेक्शन में ढेरों ऑडी कारें हैं. ऑडी उन बड़े ब्रैंडों में से एक है जिसका विराट कोहली प्रचार करते हैं. वह न सिर्फ ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं, बल्कि वह खुद भी ऑडी के दीवाने हैं. ऑडी कारों के प्रति उनका जुनून बेशुमार है और उनके पास एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज़्यादा बेहतरीन ऑडी कारें हैं. उनके पास ऑडी के सात मॉडल की कारें हैं, जिनमें Audi R8 V10 Plus, Audi R8 LMX, Audi A8 L, Audi Q8, Audi Q7, Audi RS 5 और Audi S5 शामिल हैं.

Virat Kohli Cars
Virat Kohli Cars

बेंटले कलेक्शन (Bentley Collection)

विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी मुलिनर (Bentley Continental GT Mulinar) है, जिसे उन्होंने 2018 में खरीदा था. जब भी वह अपने होमटाउन में होते हैं, तो इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार में घूमते रहते हैं. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 500 PS और 660 Nm से ज़्यादा की जबरदस्त पावर जेनरेट करती है.

Bentley Flying Spur
Bentley Flying Spur

इसके अलावा कोहली के गैराज में एक और बेंटले फ्लाइंग स्पर (Bentley Flying Spur) है, जिसे वे अक्सर मुंबई में इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं. उन्हें कई बार एयरपोर्ट ड्रॉप और पिकअप के लिए इस कार का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. यह कार कॉन्टिनेंटल जीटी के समान 4.0-लीटर V8 इंजन पर चलती है.

लेम्बोर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan)

पूर्व भारतीय कप्तान ने 2015 में अपने लिए एक लेम्बोर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर (Lamborghini Gallardo Spyder) खरीदी थी, लेकिन 2017 में उन्होंने इस कार को बेच दिया. वर्तमान में कोहली के गैराज में लेम्बोर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan) है जो आइकॉनिक सीजर्स डोर्स और अपनी मजबूत v10 इंजन के लिए जानी जाती है. यह स्पोर्ट्स कार 3 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. 

लैंड रोवर रेंज रोवर वोग (Land Rover Range Rover Vogue)

किं कोहली के गैराज में एक सफेद रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue) भी है. यह एसयूवी उनके दिल्ली वाले घर में खड़ी है और हैरानी की बात यह है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भी यही मॉडल है, जिसे वह मुंबई में चलाती हैं. रेंज रोवर वोग को 4.4-लीटर V8 डीजल इंजन से शक्ति मिलती है, जो 335 PS और 740 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है.

रेनॉल्ट डस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Renault Duster and Toyota Fortuner)

Virat Kohli Cars
Virat Kohli Cars

 

विराट कोहली के पास हाई-एंड जर्मन और ब्रिटिश स्पोर्ट्स कारों से भरा गैराज है. इसके अलावा उनके पास रेनॉल्ट डस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है. यह कार उन्हें 2012 में एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दी गई थी.

Tagged:

विराट कोहली कार कलेक्शन FAQs:

विराट कोहली के पास सबसे महंगी कार कौन सी है?

विराट कोहली के कलेक्शन में सबसे महंगी कार, ब्रिटिश कार ब्रांड बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी मुलिनर शामिल है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

विराट कोहली किस कार के ब्रांड एंबेसडर हैं?

विराट कोहली का लक्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं.

विराट कोहली के कितने ऑडी हैं?

विराट कोहली के पास ऑडी के 7 मॉडल हैं, जिनमें ऑडी आर8 वी10 प्लस, ऑडी आर8 एलएमएक्स, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू8, ऑडी क्यू7, ऑडी आरएस 5, ऑडी एस5 शामिल है.

विराट कोहली की फेवरेट कार कौन सी है?

विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है, इस लग्जरी कार की कीमत 4.04 करोड़ से ज्यादा है.

विराट कोहली की कुल नेटवर्थ कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में विराट कोहली की कुल नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये है.