"भाई तू चोटिल हो जा", KL Rahul की सुस्त बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, मीम्स के जरिए बुरी तरह किया ट्रोल
"भाई तू चोटिल हो जा", KL Rahul की सुस्त बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, मीम्स के जरिए बुरी तरह किया ट्रोल

रविवार को आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला खेला गया, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) की लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेहमान टीम लखनऊ को न्योता दिया, जिसके बाद एलएसजी 161 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान निकोलस पूरन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं सका। कप्तान केएल राहुल भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। ऐसे में फैंस उनसे काफी निराश नजर आए और उन्हें (KL Rahul) सोशल मीडिया पर फटकार लगाई। 

लखनऊ ने सेट किया 162 रन का टारगेट 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया। टॉस जीतकर केकेआर ने एलएसजी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
  • खराब शुरुआत के साथ टीम 162 रन का टारगेट सेट कर पाई। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक वैभव अरोड़ा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए।
  • पांचवें ओवर में मिचल स्टार्क ने दीपक हुड्डा को रमनदीप सिंह के हाथों आउट करवाया। वह 10 गेंदों में महज 8 रन बनाने में सफल रहे। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और आयुष बडोनी ने 39 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

निकोलस पूरन ने खेली शानदार पारी

  • लेकिन आंद्रे रसल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों पर 39 रन का योगदान दिया। मार्कस स्टॉइनिस भी 10 रन ही जड़ सके।
  • आयुष बडोनी 27 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटें। अंत में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 32 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 45 रन जड़े।
  • इस बीच उन्हें क्रुणाल पंड्या का भी साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से टीम के लिए 167 रन बनाए। जहां निकोलस पूरन ने निचले क्रम में धमाकेदार पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, वहीं कप्तान केएल राहुल छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।
  • हालांकि, फैंस को केएल राहुल (KL Rahul) से शानदार और कप्तानी पारी की उम्मीद थी। ऐसे में दर्शक उनसे खफा नजर आए और उन्होंने बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई।

KL Rahul की फैंस ने लगाई क्लास 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां