"ये तो रिंकू का भाई निकला...", 20 लाख के Ashutosh Sharma के आगे गिरते-पड़ते जीता मुंबई, तो फैंस ने जमकर की तारीफ
"ये तो रिंकू का भाई निकला...", 20 लाख के Ashutosh Sharma के आगे गिरते-पड़ते जीता मुंबई, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

पंजाब किंग्स के नए बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपने डेब्यू सीजन आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। निचले क्रम में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। वीरवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी आशुतोष शर्मा अच्छी लय में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पंजाब को 183 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी से फैंस बहुत खुश हुए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी (Ashutosh Sharma) खूब तारीफ हुई।

Ashutosh Sharma ने खेली धुआंधार पारी

  • 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबला दिलचस्प रहा। दोनों टीमों ने जीत दर्ज करने की लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि, अंत में बाजी हार्दिक पंड्या की टीम ने मार ली।
  • टॉस जीतकर सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई को बुलाया, जिसके बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन का टारगेट सेट किया। सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली।
  • लेकिन इस बीच उन्हें रोहित शर्मा और तिलक वर्मा का साथ मिला। सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों पर 78 रन बनाए। रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने क्रमशः 36 रन और 34 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा।

पंजाब ने झेली 9 रन से हार

  • मगर आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की पारी ने इस मैच के रोमांच को दोगुना कर दिया। एक समय पर 111 के स्कोर पर अपनी सात विकेट गंवा देने वाली पंजाब की टीम 183 रन बनाने में सफल रही। आशुतोष ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 210+ के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए।
  • मुंबई के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद मुंबई ने एक बार फिर मैच पर शिकंजा कसा और 9 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
  • मुंबई इंडियंस की ओर से जेराल्ड कट्ज़ी और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटकी। जबकि आकाश मधवाल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस गोपाल के हाथ एक-एक विकेट लगी।
  • पंजाब किंग्स के मैच हार जाने के बावजूद फैंस आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की पारी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते दिखाई दिए। वहीं, कुछ प्रशंसकों ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी की।

Ashutosh Sharma की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां