"अब क्या बॉलिंग भी विराट करेगा, RCB के गेंदबाजों की कुटाई कर KKR ने कूटे 222 रन, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक
"अब क्या बॉलिंग भी विराट करेगा, RCB के गेंदबाजों की कुटाई कर KKR ने कूटे 222 रन, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का टारगेट सेट किया। ईडन गार्डन्स में हुई इस भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंतिम ओवर्स में बैंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इसलिए सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ने बोलर्स को जमकर फटकार लगाई और रिएक्शन शेयर किए।

कोलकाता ने RCB को दिया 223 रन का टारगेट

  • आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला गया। रविवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता को न्योता दिया, जिसके बाद फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर जमकर रन बटोरें।
  • नके बल्ले से 14 गेंदों पर 48 रन निकले। 343 के स्ट्राइक रेट से फिल साल्ट ने सात चौके और तीन छक्के जमाए। इस बीच उन्हें सुनील नरेन का साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई।
  • हालांकि, 4.2 ओवर में मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहली सफलता दिलाई। अगले ओवर में सुनील नरेन (10) और अंगकृष रघुवंशी (3) पवेलीयन वापिस लौटे। यश दयाल ने उनका विकेट अपने नाम किया।

अंतिम ओवर्स में महंगे साबित हुए RCB के गेंदबाज

  • वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और कैमरून ग्रीन की गेंद पर महिपाल लोमरोर के हाथों आउट हुए। वह आठ गेंदों पर 16 रन जड़े। रिंकू सिंह ने 16 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
  • जहां एक छोर पर विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने सधी हुई बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
  • आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह ने क्रमशः 27 और 20 रन की पारी खेल कोलकाता के स्कोर को 222 तक पहुंचा दिया। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
  • दरअसल, अंतिम ओवर्स में गेंदबाजों ने कई अतिरिक्त रन खर्च किए। मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने वायड और नो-बॉल डालकर केकेआर के रनों में इजाफा किया। ऐसे में फैंस काफी निराश हुए और उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों को फटकार लगाई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

RCB के गेंदबाजों की फैंस ने उड़ाई खिल्ली