Shahid Afridi
Shahid Afridi

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफ्रीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट में अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते थे। साल 2020 अप्रैल के महीने में उन्होंने दुनिया के सभी खिलाड़ियों में से टॉप 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी प्लेयिंग 11 बनाई थी। 

उन्होंने (Shahid Afridi) अपनी इस टीम में पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को शामिल किया तो वहीं भारत से केवल एक ही खिलाड़ी को जगह दी थी।

इसके अलावा उन्होंन अपनी प्लेयिंग 11 में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को शामिल किया था तो वहीं एक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की टीम से था। 

यह भी पढ़े – दिलीप ट्रॉफी 2024 खत्म होते ही संन्यास लेगा ये 29 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी की हर परीक्षा में हुआ बुरी तरह फेल

Shahid Afridi ने केवल एक भारतीय को टीम में किया शामिल 

  • शाहिद अफ्रीदी (Shahid Afridi) ने अपनी इस प्लेयिंग 11 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल किया है।
  • इन दोनों देशो के अलावा एक खिलाड़ी भारत और एक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से है। भारत की तरफ उन्होंने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर को शामिल किया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम से उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर जैक कैलिस को शामिल किया।
  • कप्तान के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को टीम में जगह दी है। 

टीम में एकमात्र स्पिनर शेन वार्न 

  • अफ्रीदी ने अपनी इस टीम में केवल एक ही स्पिनर को चुना है जो कि ऑस्ट्रेलिया से हैं, शेन वार्न। अफरीदी (Shahid Afridi) ने टीम में वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर को बतौर तेज गेंदबाज चुना है। 
  • इसके साथ साथ अफरीदी ने नंबर 5 पर अपने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को शामिल किया है। 
  • सलामी बल्लेबाज के तौर पर शाहिद अफरीदी ने सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को चुना था। इसके बाद रिकी पोंटिंग को नंबर तीन और सचिन तेंदुलकर को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना।

Shahid Afridi की ऑल टाइम प्लेयिंग 11

सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर।

यह भी पढ़े – सरफ़राज़ के भाई के साथ सचिन के बेटे का डेब्यू, तो हार्दिक को मिला बड़ा सरप्राइज, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित