लाइव मैच में ईशान किशन पर चीखे- चिल्लाए रोहित शर्मा, गेंदबाज़ कि मेहनत बर्बाद होता देख सरेआम दी गंदी- गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल
Published - 17 May 2023, 05:52 AM
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने थी. मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन नतीजा लखनऊ के हक मे रहा. मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 का रन टोटल लगाया था. जवाब में मुंबई इंडियंस 172 रन ही बना पाई. मैच को दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने गरिमा को खो दिया और वह गाली देते हुए दिखाई दिए. वीडियो सोशल मीडिया के गलियारो में वायरल है.
रोहित ने दी सरेआम गाली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/kumar-7.jpg)
दरअसल मुंबई इस मैच मे पहले गेंदबाज़ी कर रही थी. फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला मुंबई की ओर से 11वां ओवर करने के लिए आए. लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis, )क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. पियूष ने अपनी चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को चकमा दिया और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई. ईशान किशन ने उन्हें स्टंप आउट करने का प्रयास किया. वहीं फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने इस दौरान गाली दी और वीडियो वायरल हो गया.
रोहित शर्मा को एक समय के लिए ऐसा लगा कि शायद बलल्बाज़ का पैर क्रीज से उठा है. इस दौरान उन्होंने गाली दी जिसकी वीडियो वायरल हो गई. रोहित शर्मा ने लाइव मैच के दौरान गाली देते हुए नज़र आए. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा ने गाली दी हो इससे पहले वह कई मौके पर अपना आपा खो बैठे हैं और सरेआम गाली देते हुए भी नज़र आए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया का बज़ारं गर्म कर रहा है.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658695963412959232?s=20
मुंबई को गवांना पड़ा मुकाबला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/346113155_763831125198654_2485536546723714533_n.png)
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC: धर्मशाला में बारिश बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल, दिल्ली करेगी वार, जानिए पिच और मौसम का हाल
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।