Rohit Sharma Car Collection
Rohit Sharma Car Collection

रोहित शर्मा एक ऐसा नाम है जिसे क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपनी पावर हिटिंग और कई रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट के अलावा, रोहित शर्मा को महंगी और लग्जरी कारों का बहुत शौक हैं. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक महंगी और शानदा कारें मौजूद हैं. आइए रोहित शर्मा के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि कौन-कौन सी कारें उनके पास हैं.

रोहित शर्मा की ड्रीम कार (Rohit Sharma Dream Car)

विराट कोहली और दूसरे भारतीय क्रिकेटरों के विपरीत, रोहित शर्मा के कार कलेक्शन बहुत बड़ा नहीं है. शर्मा की गाड़ियों में BMW M5 (फॉर्मूला वन एडिशन) सबसे अलग है. एक शुरुआती इंटरव्यू में, रोहित शर्मा ने कहा था कि BMW M5 उनकी ड्रीम गाड़ी थी और सौभाग्य से, उनका सपना सच हो गया. बता दें कि BMW M5 सिर्फ़ रोहित शर्मा के लिए ही नहीं, बल्कि भारत में कई अन्य हस्तियों के लिए भी एक सपना रही है, जिनमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी शामिल हैं .

आपको बता दें कि, रोहित की ड्रीम कार BMW M5 एक परफॉरमेंस-ओरिएंटेड सुपरकार है जिसमें हुड के नीचे एक विशाल 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 560 BHP की अधिकतम शक्ति और 680 Nm का विशाल टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक M डबल क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा ने इसे 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा रोहित के पास इस कार का फ़ॉर्मूला वन प्रोटोटाइप है, जो क्रिकेट जगत के अन्य F1 प्रशंसकों के बीच काफ़ी मशहूर है. 

कार कीमत
Lamborghini Urus 4.18 करोड़ से 4.22 करोड़ रुपये
Mercedes GLS 400d 1.31 करोड़ से 1.37 करोड़ रुपये
BMW M5 (Formula One Edition) 1.73 करोड़ से 1.80 करोड़ रुपये
BMW X3 68.50 लाख से 72.50 लाख रुपये
Toyota Fortuner 33.43 लाख से 51.44 लाख रुपये
Skoda Laura 12.58 लाख रुपये

लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus)

Rohit Sharma Car
Rohit Sharma Car

रोहित शर्मा ने हाल ही में लग्जरी एसयूवी कार लैम्बॉर्गिनी उरुस खरीदी है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 3.10 करोड़ रुपये है. यह कार बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ आती है. कार में चार ड्राइविंग मोड्स – Strada, Sport, Corsa और Neve मिलते हैं. लैम्बॉर्गिनी उरुस में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 650 CV अधिक्तम पावर और 850 Nm पीक टार्क जनरेट करता है. Urus 3.6 सेकंड में 0 से 62 mph (3.6 सेकंड में 0 से 100kmph) की गति पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 190 mph (करीब 305kmph) की है. यह एक 5-सीटर एसयूवी है.

स्कोडा लौरा (Skoda Laura)

BMW M5 के अलावा, रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में एक और मॉडल स्कोडा लॉरा है. दरअसल, ये कार रोहित की पहली कार थी. यह उन गाड़ियों में से एक है जिसे भारत में कई लोग पसंद करते हैं. यह मॉडल अपनी गुणवत्ता, आरामदायक केबिन और स्थिर राजमार्ग दक्षता के लिए काफी पसंद किया जाता है. रोहित शर्मा की स्कोडा लॉरा में 2.0-लीटर TDI टर्बो-डीजल इंजन 138 BHP की अधिकतम शक्ति और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)

रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में एक और कार टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 30.3 लाख रुपये से लेकर 38.3 लाख रुपये के बीच है. 7 लोगों के बैठने की क्षमता वाली यह कार एक बेहतरीन फैमिली कार है.

बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3)

बीएमडब्ल्यू एक्स3, फॉर्च्यूनर के साथ शर्मा की रोजाना की सवारी में से एक है. क्रॉसओवर को दो ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिसमें एक ही डीजल पावरट्रेन है. चूंकि इसे एक अलग आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, इसलिए बवेरियन क्रॉसओवर अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 55 किलोग्राम हल्का है. इसमें नए आर्किटेक्चरल एलिमेंट्स के साथ-साथ अतिरिक्त केबिन फीचर भी हैं. BMW X3 की कीमत 56.50 लाख रुपये से लेकर 62.48 लाख रुपये तक है.

मर्सिडीज-बेंज GLS 350d (Mercedes GLS350d)

GLS रेंज में सबसे बेहतरीन मॉडल मर्सिडीज-बेंज GLS 350 d है, जिसकी कीमत 88.18 लाख रुपये है. इसकी प्रमाणित माइलेज 11.5 किलोमीटर प्रति गैलन है. इस 350 d वर्जन का इंजन 3400 rpm पर 255 bhp और 1600 rpm पर 620 Nm की अधिकतम पावर और टॉर्क पैदा करता है. रोहित शर्मा के पास काले रंग की यह शानदार कार है.

Tagged:

रोहित शर्मा कार कलेक्शन FAQs:

रोहित शर्मा के पास कितनी कारें हैं?

रोहित शर्मा के पास कारों का एक अच्छा कलेक्शन है. रोहित के पास एक मर्सिडीज़ और एक ऑडी, लेम्बोर्गिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर, BMW X3 और BMW M5 सहित कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

रोहित शर्मा की पहली कार कौन सी थी?

रोहित शर्मा की पहली कार स्कोडा लॉरा थी, जो एक मिडिल साइज की सेडान है.

रोहित शर्मा के पास सबसे महंगी कार कौन सी है?

रोहित शर्मा की सबसे महंगी लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) है, जिसकी शुरूआती कीमत 4.18 करोड़ रुपये है.