MS Dhoni Net Worth: एमएस धोनी की कुल नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

author-image
Sanjeet Singh
New Update
MS Dhoni Net Worth

महेंद्र सिंह धोनी या एमएस धोनी विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें दुनिया के सबसे सफल कप्तानों और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता हैं. धोनी तीनों सीमित ओवरों की ICC ट्रॉफियां जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. “कैप्टन कूल” के नाम से मशहूर एमएस धोनी की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएस धोनी की कुल नेटवर्थ (MS Dhoni Net Worth) लगभग 127 मिलियन डॉलर यानी 1040 करोड़ रुपये है. वह सालाना करीब 50 करोड़ रुपये और मासिक लगभग 4 करोड़ रुपये कमाते हैं. रिटायरमेंट के बावजूद, धोनी का ब्रांड वेल्यू हर साल बढ़ता जा रहा है. उनकी आय का मुख्य स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है, जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं और कई ब्रांड्स एंडोर्समेंट हैं. 

2024 में एमएस धोनी की कुल संपत्ति कितनी है?

नाम महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी
उपनाम कैप्टन कूल, MSD, माही
कुल नेटवर्थ 1040 करोड़ रुपये (127 मिलियन डॉलर)
उम्र 43 साल
डेट ऑफ बर्थ 7 जुलाई 1981
जन्म स्थान रांची, झारखंड, भारत
भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी साक्षी धोनी
आईपीएल वेतन 12 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)
ब्रांड एंडोर्समेंट Unacademy, SBI, Cars24, Indian Terrain, RedBus, Colgate, Panerai, LivFast, Indigo Paints, GoDaddy, Bharat Matrimony, Mastercard India, Sumadhura, Snickers India, Orient, Netmeds.com, Sound Logic, WardWiz, SRMB Steel, Lava, Oreo, SportsFit by MS Dhoni, Seven, Zed Black Agarbattis, Gulf Oil India, Dream11, Reebok, Exide Life Insurance, Pepsico, Boost, State of Jharkhand, Amity University, Oppo, Spartan Sports, Revital H, Aircel, TVS, Videocon D2h, Sonata, Cello, Siyarams and India Cements and Winzo.


एमएस धोनी की आईपीएल सैलरी (MS Dhoni IPL Salary)

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी को 2008 आईपीएल के उद्घाटन संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 6 करोड़ रूपये) में अनुबंधित किया था. तब से धोनी सीएसके का नेतृत्व करते आए हैं और पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. हालांकि, 2016 में चेन्नई फ्रैंचाइजी पर लगे दो साल के बैन के बाद धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 1.9 मिलियन रुपये (करीब 12 करोड़ रुपये) में खरीदा था. वह दो साल सुपरजायंट्स के लिए खेले. 2018 में एमएस धोनी सीएसके में वापल लौटे और 2022 की मेगा नीलामी से पहले धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 17 सीजन में खेलने के बाद अब तक आईपीएल से 190 करोड़ रुपये कमाए हैं.

एमएस धोनी ब्रांड एंडोर्समेंट (MS Dhoni Brand Endorsement)

एमएस धोनी वैश्विक ब्रांड उद्योग में सबसे बड़े नामों में से एक हैं और वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों में कमाई करते हैं. धोनी एयरसेल, पेप्सी, ओरिएंट पीएसपीओ, स्पार्टन स्पोर्ट्स, रीबॉक, बूस्ट, एमिटी यूनिवर्सिटी, गल्फ ऑयल, आम्रपाली ग्रुप, अशोक लीलैंड, मैकडॉवेल्स सोडा, बिग बाजार, एक्साइड बैटरीज, टीवीएस मोटर्स, सोनी ब्राविया, सोनाटा वॉचेस, डाबर च्यवनप्राश, लेज़ वेफर्स, लाफार्ज कस्टमर सर्विस और मैक्स मोबाइल के ब्रांड एंबेसडर हैं.

MS Dhoni MS Dhoni

इसके अलावा, धोनी कई ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं जिनमें ओरियो, ड्रीम 11, लावा, स्पार्टन स्पोर्ट्स, गल्फ ऑयल इंडिया, रीबॉक, एक्साइड, अनएकेडमी, ओरिएंट, एयरसेल, सोनाटा, इंडिया सीमेंट्स, विंज़ो, वार्डविज़, मास्टरकार्ड इंडिया, सुमाधुरा, स्निकर्स इंडिया, नेटमेड्स डॉट कॉम, रिवाइटल एच, सेलो, सियाराम, साउंड लॉजिक, इंडिगो पेंट्स, कोलगेट, इंडियन टेरेन, स्टार स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3.5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

एमएस धोनी का निवेश (MS Dhoni Investment)

एमएस धोनी ने कई प्रोजेक्ट्स जैसे खेल अकादमियों और रियल एस्टेट आदि में निवेश किया है. डीएनए के अनुसार, एमएस धोनी ने 7इंक ब्रूज़ और कॉप्टर 7 जैसे कुछ खाद्य और पेय ब्रांडों में निवेश किया है. धोनी चेन्नई स्थित फुटबॉल क्लब चेन्नईयिन एफसी, रांची स्थित हॉकी क्लब रांची रेज और सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम माही रेसिंग टीम इंडिया जैसी विभिन्न खेल फ्रेंचाइजी के सह-मालिक हैं. साथ ही वह ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ नाम के एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं.

इन सबके अलावा, एमएस धोनी रांची में एक मिड-रेंज होटल के मालिक हैं, जिसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है. वह Sevan (7) नामक एक कपड़ों के ब्रांड के भी मालिक हैं, जो फ्लिपकार्ट और अन्य ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए उपलब्ध है. पूर्व कप्तान ने बेंगलुरु में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल नाम से एक स्कूल खोला है, जो सीबीएसई बोर्ड का स्कूल है. इसके साथ ही एमएस की धोनी स्पोर्ट्सफिट नाम से जिम चेन है, जिसमें देश भर में 200 से ज़्यादा सुविधाएं हैं.

एमएस धोनी का कार कलेक्शन (MS Dhoni Car Collection)

MS Dhoni MS Dhoni

गाड़ियों के प्रति एमएस धोनी का प्यार जगजाहिर है. उनके गैराज में बहुत सारी बाइक और कारें हैं. धोनी के पास महंगी, लग्जरी और विंटेज कारों का शानदार कलेक्शन है. उनके पास लगभग 12 बेहतरीन कारें हैं, जिनमें फेरारी 599, पोर्श 911, ऑडी, मर्सिडीज, मित्सुबिशी पजेरो, रेंज रोवर हम्मर एच2 और निसान जोंगा शामिल हैं. इसके अलावा, धोनी के पास बहुत सारी बाइक हैं, उनकी कुछ महंगी बाइक्स में कावासाकी निंजा एच2 जिसकी कीमत 79.90 लाख रुपये है, कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 जिसकी कीमत 47 लाख रुपये है और सुजुकी हायाबुसा जिसकी कीमत 16.90 लाख रुपये शामिल हैं.

एमएस धोनी कार कलेक्शन (MS Dhoni Car Collection):

कार कीमत
Hummer H2 75 लाख रुपये
Audi Q7 65 लाख रुपये
Mitsubishi Pajero SFX 22 लाख रुपये
Land Rover Freelander 2 43 लाख रुपये
Mahindra Scorpio 10 लाख रुपये
Ferrari 599 GTO 1.39 करोड़ रुपये
Jeep Grand Cherokee Trackhawk 1.12 करोड़ रुपये
Nissan Jonga 6 लाख रुपये
Pontiac Firebird Trans am 68 लाख रुपये
Mercedes Benz GLE 78 लाख रुपये
Rolls Royce Silver Shadow 76 लाख रुपये
Hindustan Motors Ambassador 4 लाख रुपये
Kia EV6 60 लाख रुपये

एमएस धोनी बाइक कलेक्शन (MS Dhoni Bike Collection):

बाइक कीमत
Confederate Hellcat X132 47 लाख रुपये
Ducati 1098  35 लाख रुपये
Kawasaki Ninja H2  36 लाख रुपये
Harley-Davidson Fat Boy  22 लाख रुपये
Harley-Davidson Fat Boy  16 लाख रुपये

एमएस धोनी का घर (MS Dhoni House)

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी के पास देश भर में कई आलीशान घर हैं, जिसमें दो प्रमुख रांची और देहरादून में हैं. धोनी ने अपने होमटाउन रांची में एक लग्जरी घर बनवाया है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है. धोनी के पास रांची में 44 एकड़ का एक फार्महाउस भी है, जिसके 42 एकड़ जमीन पर वे खेती करते हैं.

एमएस धोनी चैरिटी (MS Dhoni Charity)

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, एमएस धोनी ने कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख रुपये दान किए थे. हालांकि, धोनी के चैरिटी कार्य के बारे में इंटरनेट पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

MS Dhoni chennai super kings