MS Dhoni IPL Career: एमएस धोनी का आईपीएल करियर

author-image
Sanjeet Singh
New Update
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले धोनी, लीग इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. एमएस धोनी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 2008 के पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और आज भी सीएसके के लिए खेलते हैं. वह सीएसके के कप्तान रह चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को रिकॉर्ड 10 बार फाइनल में पहुंचाया है.

धोनी के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स है. वह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान और सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने शानदार आईपीएल करियर में 264 मैच खेले हैं और उन्होंने 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक भी शामिल है. तो चलिए एमएस धोनी के आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं.

एमएस धोनी का आईपीएल करियर (2008-24)

MS Dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर आज तक चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. धोनी को 2008 आईपीएल नीलामी में सीएसके ने 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 6 करोड़ रूपये) में अनुबंधित किया था. एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. 19 अप्रैल 2008 को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल के सीजन में धोनी ने 16 मैच खेले और 41.40 की औसत से दो अर्धशतक सहीत 414 रन बनाए.

2009 आईपीएल सीजन में भी धोनी ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 332 रन बनाए. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पहली बार 2010 में चैंपियन बनाया और फिर 2011 में लगातार दो बार आईपीएल का खिताब जीता. साथी ही उन्होंने 2010 और 2014 में टी20 चैंपियंस लीग भी जीता. हालांकि, 2016 में सीएसके के दो साल के प्रतिबंध के कारण, धोनी को एक नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 1.9 मिलियन रुपये (करीब 12 करोड़ रुपये) में खरीदा और टीम का कप्तान बनाया.

MS Dhoni MS Dhoni

हालांकि, उस सीजन में उनकी टीम सातवें स्थान पर रही और इसी वजह से अगले सीजन में धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया. 2017 सीजन में धोनी पुणे सुपरजायंट के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले. फिर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में वापसी हुई और धोनी सीएसके में वापस लौटे. 2018 सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 75.83 की औसत और 150.66 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए और अपनी टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाया. जबकि 2019 सीजन में धोनी की टीम ने 8वीं बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा.

2021 आईपीएल में, धोनी ने सीएसके को चौथी बार आईपीएल का खिताब जीताया. हालांकि, आईपीएल 2022 में धोनी के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद, रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई. लेकिन लगातार हार के बाद बीच सीजन जडेजा ने धोनी को कप्तानी वापस सौंप दी. इस बदलाव के कारण 2022 सीजन में सीएसके की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. हालांकि, आईपीएल 2023 में धोनी ने सीएसके को पांचवी बार खिताब जीताकर शानदार वापसी की. आईपीएल से संन्यास के अटकलों के बीच धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन में सीएसके के लिए खेला. हालांकि, उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया.

वर्ष मैच पारी नहीं रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2024 14 11 8 161 37* 39.13 137.54 0 0 14 13
2023 16 12 8 104 32* 26.00 182.46 0 0 3 10
2022 14 13 6 232 50* 33.14 123.4 0 1 21 10
2021 16 11 4 114 18* 16.28 106.54 0 0 12 3
2020 14 12 4 200 47* 25 116.27 0 0 16 7
2019 15 12 7 416 84* 83.2 134.62 0 3 22 23
2018 16 15 9 455 79* 75.83 150.66 0 3 24 30
2017 14 12 4 290 61* 26.36 116 0 1 15 16
2016 14 12 5 284 64* 40.57 135.23 0 1 18 14
2015 17 17 5 372 53 ३१ 121.96 0 1 27 17
2014 16 15 10 371 57* 74.2 148.4 0 1 22 20
2013 18 16 5 461 67* 41.9 162.89 0 4 32 25
2012 19 17 5 358 51* 29.83 128.77 0 1 26 9
2011 16 13 4 392 70* 43.55 158.7 0 2 25 23
2010 13 11 2 287 66* 31.88 136.66 0 2 26 8
2009 14 13 5 332 58* 41.5 127.2 0 2 22 9
2008 16 14 4 414 65 41.4 133.54 0 2 38 15
कुल 264 229 87 5243 84* 39.13 137.54 0 24 363 252

एमएस धोनी आईपीएल नीलामी कीमत

MS Dhoni MS Dhoni

2008 के आईपीएल में, धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 6 करोड़ रूपये) में खरीदा था. तब से धोनी कभी नीलामी में शामिल नहीं हुए. आईपीएल नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर चेन्नई सुपर किंग्स के दो साल के निलंबन के बाद, नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 2016 में आईपीएल ड्राफ्ट में 12.50 करोड़ रुपये में धोनी को अपने पहले पसंद के खिलाड़ी के रूप में चुना था.

2018 में सीएसके पर लगे प्रतिबंध हटने के बाद, धोनी सीएसके में वापस आ गए. 2018 के आईपीएल प्लेयर रिटेंशन में उन्हें 15 करोड़ रुपये में टीम के पहले पसंद के खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने धोनी को 12 करोड़ रुपये में अपने दूसरे पसंद के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. 2024 आईपीएल सीजन के लिए सीएसके ने उन्हें 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

वर्ष टीम कीमत
2008 चेन्नई सुपर किंग्स 6 करोड़ रुपये
2009 चेन्नई सुपर किंग्स 6 करोड़ रुपये
2010 चेन्नई सुपर किंग्स 6 करोड़ रुपये
2011 (रिटेन) चेन्नई सुपर किंग्स 8.28 करोड़ रुपये
2012 चेन्नई सुपर किंग्स 8.28 करोड़ रुपये
2013 चेन्नई सुपर किंग्स 8.28 करोड़ रुपये
2014 चेन्नई सुपर किंग्स 12.5 करोड़ रुपये
2015 चेन्नई सुपर किंग्स 12.5 करोड़ रुपये 
2016 राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 12.5 करोड़ रुपये
2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट 12.5 करोड़ रुपये
2018 (रिटेन) चेन्नई सुपर किंग्स 15 करोड़ रुपये
2019 चेन्नई सुपर किंग्स 15 करोड़ रुपये
2020 चेन्नई सुपर किंग्स 15 करोड़ रुपये
2021 चेन्नई सुपर किंग्स 15 करोड़ रुपये
2022 (रिटेन) चेन्नई सुपर किंग्स 12 करोड़ रुपये
2023 चेन्नई सुपर किंग्स 12 करोड़ रुपये
2024 चेन्नई सुपर किंग्स 12 करोड़ रुपये

आईपीएल में एमएस धोनी के रिकॉर्ड्स

  • एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में 5 बार खिताब जीतने वाले संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं.
  • धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चार आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग टी 20 कप जिताए हैं.
  • अपनी कप्तानी में टीम को 10 बार फाइनल में पहुंचाने का रिकॉर्ड. 
  • एमएस धोनी आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान.
  • धोनी आईपीएल सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं (264).
  • सीएसके के लिए दूसरे सबसे अधिक रन - 4508
  • CSK के लिए सर्वाधिक छक्के - 235.
  • आईपीएल में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच - 226.
  • विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शिकार -180
  • आईपीएल खिताब डिफेंड करने वाले पहले कप्तान - 2010 और 2011.
MS Dhoni chennai super kings