LSG vs KKR: KKR में लौटेगा सबसे बड़ा मैच विनर, नाम सुनते ही केएल राहुल कांपेंगे थर-थर, इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेंगे श्रेयस अय्यर
LSG vs KKR: KKR में लौटेगा सबसे बड़ा मैच विनर, नाम सुनते ही केएल राहुल कांपेंगे थर-थर, इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेंगे श्रेयस अय्यर

LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से करारी शिकस्त देकर दो अंक हासिल किया था. केकेआर अपना आगामी मैच 5 मई को इकाना स्पोर्ट्स सिटी में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. ये मैच को केकेआर अपने नाम कर प्ले ऑफ की रेस में लगभग अपनी जगह को सुनिश्चित करना चाहेगी. ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

LSG vs KKR: साल्ट और नारायण करेंगे पारी की शुरुआत

  • एलएसजी के खिलाफ केकेआर की ओर से फ्लिप साल्ट औक सुनील नाराय़ण पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों की जोड़ी केकेआर के लिए इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
  • अब-तक खेले गए सभी 10 मुकाबले में साल्ट और नाराय़ण ने धमाल मचाया है और टीम को लगभग मैच में शानदार शुरुआत दिलाई है.
  • साल्ट ने खेले गए 10 मुकाबले में 44.11 की औसत के साथ 397 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं नाराय़ण ने भी 10 मैच में 38 की औसत के साथ 380 रन बनाए हैं.

 LSG vs KKR: मध्यक्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव

  • लखनऊ के खिलाफ मध्यक्रम में अंगकृष रघुवंशी का पत्ता साफ हो सकता है. उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा हैं लेकिन वे पिछली 5 पारियों से टीम को निराश कर रहे हैं.
  • उन्होंने आखिरी 5 पारी में 13,3,30,7 और 24 रन बनाए हैं. उनकी जगह पर नंबर 3 पर मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है, जिन्हें मुंबई के खिलाफ ही सीज़न का पहला मुकाबला खेलना का मौका मिला.
  • इस मैच में मनीष ने मुश्किल परिस्थिति में 42 रनों की पारी खेली थी. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर मोर्चा संभालेंगे. लोअर मिडिल ऑर्डर में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप के अलावा आंद्रे रसल अहम भूमिका में होंगे. वेंकटेश अय्यर ने पिछले मुकाबले में 52 गेंद में 70 रनों की शानदार पारी खेली थी.

स्टार्क और नारायण लगाएंगे लगाम

  • फिरकी गेंदबाज़ के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण का खेलना तय है. दोनों लगभग सभी मैच में विरोधी टीम पर अपना शिकंजा कस रहे हैं.
  • पिछले मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ी ने 2-2 विकेट चटका कर मुंबई की कमर तोड़ दी थी. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसल और हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में दिखेंगे.
  • हर्षित राणा को एक मैच के लिए बैन होना पड़ा था औऱ उनकी जगह पर वैभव को मौका दिया गया था.
  • हालांकि आगामी मैच में वे प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा स्टार्क ने भी मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे.

एलएसजी के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे,  श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!