DC vs GT Key Battles : दिल्ली का किला ढहा सकती है गुजरात या अक्षर पलट देंगे बाजी, यहां दोनों टीमों के बेस्ट बैटल्स के बारे में
Published - 17 May 2025, 04:11 PM | Updated - 17 May 2025, 04:13 PM

Table of Contents
DC vs GT Key Battles : आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जाएगा.यह मुकाबला रविवार को शाम साढे सात बजे दिल्ली अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि गुजरात और दिल्ली के पास स्टार प्लेयर्स की भरमरा है चलिए इस मैच से पहले दोनों टीमों (DC vs GT Key Battles) कि बैटल्स के बारे में जान लेते हैं जो इस मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.
DC vs GT मैच में इन प्लेयर्स के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर

1. साई सुदर्शन बनाम मुस्तफिजुर रहमान
कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT key battles) के बीच खेले जाने वाले मैच में सभी निगाहें बाए हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पर होगी. आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में साई सुदर्शन ने शानदार फॉर्म दिखाई है. उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिली है.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. उन्होंने 11 मैचों में 46 की औसत से 509 रन बनाए हैं. जबकि उनके सामना बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिकुर रहमान से हो सकता है. जिन्हें मिचेल स्टार्क की गैर मोजूदगी में चुना जा सकता है. मुस्तफिकुर अच्छा रफ्तार से बॉलिंग करते हैं, अपनी स्विंग से भारतीय बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकते हैं.
2. केएल राहुल बनाम कुलदीप यादव
इस मुकाबले में दूसरी Key Battles स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और चाइनामैन कुलदीप यादव के बीच देखने को मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी अपनी अपनी कला के माहिर है. बता दें कि केएल राहुल शुरुआती मैचों में गजब की बल्लेबाजी की. एक बार फिर केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
वहीं, मध्य क्रम में उनका सामना अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले कुलदीप यादवे से हो सकता है. कुलदीप की गिनती चतुर गेंदबाजों में होती है. उन्होंने अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लबाजों को परेशान किया है. हालांकि, वो स्पिन अच्छा खेलते हैं, यादव अपनी फिरकी से केएल राहुल को भी मुश्किल में डाल सकते हैं.
3, करूण नायर बनाम मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में तीसरी और आखिरी तीसरी की Key Battles करूण नायर को मोहम्मद सिराज के बीच देखने को मिल सकती है. नायर ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का परिचयन दिया था. लेकिन, उनके बाद से उनके बल्ले को किसी की नजर लग गई. लेकिन, दिल्ली को उनसे गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी उम्मीद होगी.
अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो सकती है. हालांकि करूण नायर के लिए रन बनाना इतना आसान रहने वाला नहीं. क्योंकि, उनका सामना मोहम्मद सिराज से हो सकता है. जिन्होंने आईपीएल में अच्छी बॉलिंग का मुशायरा पेश किया है.
यह भी पढ़े : Rohit Sharma ने वानखेड़े स्टेडियम में फैन के साथ की अजीब हरकत, सरेआम दौड़ पड़े मारने, VIDEO वायरल
Tagged:
DC vs GT key battles axar patel Shubhman Gill kl rahul Sai Sudharsan