GT vs DC Highlights: 17 चौके-7 छक्के, 40 मिनट में खत्म हुआ T20 मैच, दिल्ली के आगे हर गेंद पर रोया गुजरात, 53 गेंदों में मिली शर्मनाक मात
GT vs DC Highlights: 17 चौके-7 छक्के, 40 मिनट में खत्म हुआ T20 मैच, दिल्ली के आगे हर गेंद पर रोया गुजरात, 53 गेंदों में मिली शर्मनाक मात

GT vs DC Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 32 गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ऋषभ पंत के लिए सही साबित हुआ. दिल्ली के गेंदबाज़ों ने कमाल कर गुजरात की बल्लेबाज़ी विभाग की कमर तोड़ दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने 10 विकेट खोकर 89 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच काफी मज़ेदार हुआ. ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाईलाइट्स पर एक नज़र…

GT vs DC Highlights: गुजरात- 89/10

1 से 6 ओवर|| जीटी-30/4

  • ईशांत शर्मा ने जीटी को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में दिया. गिल 1.5 ओवर में 6 गेंद में 8रन बनाकर चलते बने.
  • 3.5 ओवर में मुकेश कुमार ने दूसरी सफलता ली. इस बार ऋद्धिमान साहा आउट हुए. उन्होंने 10 गेंद में 2रन बनाए.
  • 4.1 ओवर में साई सुदर्शन ने भी गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया. उन्होंने 9 गेंद में 12 रनों की पारी खेली.
  • डेविड मिलर भी चौथे विकेट के रूप में ईशांत शर्मा का दूसरा शिकार बने.

7 से 15 ओवर|| गुजरात- 78/8

  • अभिनव मनोहर ने भी 8.3 ओवर में खराब शॉट खेला और ट्रिस्टन स्टब्स का शिकार बने. उन्होंने 14 गेंद में 8 रन बनाए.
  • 8.5 ओवर में स्टब्स को एक और सफलता मिली. उन्होंने शाहरुख खान को अपना निशाना बनाया.
  • 11.2 ओवर में खलील अहमद ने राहुल तेवतिया को आउट कर दिया. उन्होंने 14 गेंद में 2 रन बनाए.
  • 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर खलील अहमद ने मोहित शर्मा को आउट कर दिया. उन्होंने 14 गेंद में 2 रन बनाए.

15 से 20 ओवर|| गुजरात- 89/10

  • कारामती खान भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर पाए. उन्हें मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया उन्होंने 24 गेंद में 31 रनों की पारी खेली और 17.1 ओवर में आउट हो गए.
  •  17.3 ओवर में मुकेश ने एक और शिकार बनाया. इस बार उन्होंने नूर अहमद को 1 रनों पर चलता कर दिया.

GT vs DC Highlights: दिल्ली-92/4

1 से 6 ओवर||दिल्ली- 67-4

  • दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर स्पेसंर जॉन्सन ने जीटी को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने ज़ैक फ्रेज़र को आउट कर दिया. फ्रेज़र 10 गेंद में 20 रन बनाकर चलते बने.
  • 2.4 ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका लगा. इस बार पृथ्वी शॉ 6 गेंद में 7 रन बनाकर चलते बने.
  • तीसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में लगा. उन्होंने 7 गेंद में 15 रन बनाए. लेकिन 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट होना पड़ा
  • 5.4 ओवर में राशिद खान ने शाई होप को आउट कर दिल्ली को चौथा झटका दिया. होप ने 10 गेंद में 19 रन बनाए.

7 से 8.5 ओवर|| दिल्ली-92/4

ऋषभ पंत और सुमीत कुमार ने नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिला दी. पंत ने 16 और सुमीत ने 9 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें: ईशान किशन से लेकर श्रेयस अय्यर तक इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2024 के लिए चयन मुश्किल, जानिए कौन-कौन शामिल