MI vs KKR
MI vs KKR

MI vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 51वां मुकाबला मुंबई इडियंस और कोलकाता नाइट राउडर्स (MI vs KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 169 रनों के स्कोर पर रोक किया. जिसमें स्पिनर गेंदबाज नुवान तुषारा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 3 विकेट लेकर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया. मुंबई के लय में लौटन के बाद फैंस का सोशल मीडिया पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. फैंस ने एक्स पर किया जमकर ट्रोल.

MI vs KKR: केकेआर के खिलाफ लय में दिखी मुंबई की टीम

  • मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल 2024 का 17वां सीजन कोई खास नहीं रहा है. मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. लेकिन, हार्दिक पांड्या ने हार नहीं मानी है. केकेआर के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैंच में मुंबई की टीम पूरे जोश और आक्रोश में नजर आई.
  • नुवान तुषारा ने पहले ओवर में फिलिप साल्ट करो 5 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. उसके बाद उन्होंने रघुवंसी और कप्तान श्रेय्यस अय्यरो को अपना शिकार बनाया.
  • इस मैच में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल पूरी तरह से MI की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आया. रिंकू सिंह भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और चावला के ओवर में 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए,

वेंकटेश अय्यर मनीष पांडे ने केकेआर को संभाला

  • केकेआर की  टीम ने इस मैच में 57 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने केकेआर की टीम को मुश्किल समय में सभांला और प्रेशर को हेंडल करते हुए एक सुलझी हुई पारी खेली. दोनों प्लेयर्स के बीच 70 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई.
  • वेंकेटेश ने 70 रन बनाए और पांडे ने 42 रनों का सयोग दिया. जिसकी वजह से केकेआर टीम…स्कोर तक पहुंच सकी. लेकिन, MI के गेंदबाजों के पूरा श्रेय देना होगा कि उन्होंने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. पीयूष चावला और बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की. जिसकी वजह से MI ने केकेआर को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

यह भी पढ़े: अमेरिका में IND vs PAK मैच से पहले होटल की बुकिंग हुई फुल, 600 प्रतिशत हुई महंगाई, कीमत जानकार आपके उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़े: रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में तबादला करेंगे रोहित शर्मा! जल्द फैंस को देंगे ये बड़ा सरप्राइज, सामने आया ताजा अपडेट

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...